जुलाई चला गया, वैक्सीन की कमी नहीं गई: राहुल गांधी
Covid-19 महामारी और सरकार के रवैये ने जिस तरह लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, कोविड में ठीक तरह से इलाज न मिल पाने से परिवार के सदस्यों का तड़पना हो या कोविड से मर जाने के बाद सही तरीक़े से अंतिम संस्कार कर पाने का दुख हर बात ने जनता के दिल को पीड़ा पहुंचाई है।
याद कीजिए अस्पताल के बाहर लगी लंबी लाइनों में चीख़ते पुकारते वह लोग, अपने परिवार के सदस्य के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए अस्पताल मैनेजमेंट के आगे हाथ जोड़ बिलखते लोग, गंगा में तैरती हज़ारों लाशें, क़ब्रिस्तान और श्मशान के बाहर इकट्ठा भीड़, हर मंज़र अभी आंखों से धुँधला भी नहीं हुआ था कि तीसरी लहर की बातें होने लगीं।
देश के वैज्ञानिकों की ओर से वैक्सीन बनने के एलान के बाद देशवासियों को राहत तो मिली लेकिन सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की सुस्त रफ़्तार ने फिर जनता को चिंता में ढकेल दिया, एक तरफ़ मोदी सरकार “थैंक यू मोदी जी फ़्री वैक्सीन देने के लिए” में लगी हुई है और दूसरी तरफ़ लगभग सभी राज्यों से वैक्सीन की कमी की शिकायत आ रही है।
कांग्रेस पार्टी के नेता विशेषकर राहुल गांधी ने सरकार से वैक्सीन को लेकर अपनी रणनीति बदलने को कई बार कहा लेकिन उसपर ठीक तरह से सुनवाई नहीं हुई, राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा ज़बर्दस्त झूठे प्रचार के बाद 2 जुलाई को एक ट्वीट कर कहा था कि जुलाई आ गई वैक्सीन नहीं आई, जिसके बाद BJP के कई नेताओं और IT CELL के लोगों ने मज़ाक़ उड़ाया, और अब BJP द्वारा ख़ुद टार्गेट बताने के बावजूद जुलाई ख़त्म भी हो चुका लेकिन वैक्सीन की समस्या अभी भी दूर नहीं हुई, इसी बात को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकारी पर तंज़ करते हुए कहा कि जुलाई चला गया वैक्सीन नहीं आई।
जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी।#WhereAreVaccines https://t.co/0hGVAv78x4 pic.twitter.com/QKyHBMR6X4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2021