गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर पत्रकारिता का पतन देखने को मिल रहा है। कुछ पत्रकार इस हिंसा को सुरक्षा व्यवस्था के मामले में सरकार की नाकामी बताते हुए सवाल उठा रहे हैं और कुछ पत्रकार सरकार से सवाल पूछने के बजाए किसानों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं
वो पत्रकार जो सरकार से सवाल पूछने के बजाए किसानो को कटघरे में खड़ा रहे हैं और किसानो की ट्रैक्टर रैली को ग़लत बता रहे हैं ऐसे ही पत्रकारों में एक नाम दैनिक भास्कर के राष्ट्रीय संपादक एलपी पंत का है, जिन्होंने किसानों के लिए बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने किसानों को “डकैत” तक बता दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस से दिल्ली वालों की अपील… डकैतों से बॉर्डर खाली कराइए…!”
दिल्ली पुलिस से दिल्ली वालों की अपील….डकैतों से बार्डर खाली कराइए…!!!
— L.P. Pant (@pantlp) January 28, 2021