झारखंड: गठबंधन दलों की बैठक में एकमत फ़ैसला, हेमंत सोरेन नहीं देंगे इस्तीफा
झारखंड (Jharkhand) में 3 जनवरी को सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे। विधायकों ने उनके नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। सभी विधायकों का यही मानना है कि ईडी जैसी एजेंसियों के जरिए सरकार को अस्थिर करने की साजिश का जमकर मुकाबला किया जाएगा।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि अपनी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए हेमंत सोरेन इस्तीफा देंगे और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप देंगे। अब गठबंधन दलों की बैठक में साफ कर दिया गया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गठबंधन दलों की इस बैठक में कुल 43 विधायक उपस्थित थे।
इसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और आने वाले दिनों में भी वहीं सीएम रहेंगे। सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि हेमंत सोरेन सीएम बने रहेंगे। वहीं गठबंधन दल ईडी के अगले कदम पर भी नजर रखेंगे।
सभी कयासों पर विराम लगाते हुए झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में तय हुआ कि सीएम हेमंत सोरेन सीएम के पद पर बने रहेंगे। विधायकों ने कहा कि वे सीएम हेमंत सोरेन के हर फैसले के साथ खड़े हैं। बैठक में हेमंत सोरेन ने गठबंधन के विधायकों से कहा कि वे इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं। सरकार का चेहरा बदलने की जो बातें मीडिया में चल रही है, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
विपक्ष के लोग हवा में बातें उछाल रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ यही है कि सरकार को कमजोर किया जाए, लेकिन हमलोग हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करेंगे। केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हम लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है। चुनावी वर्ष आया है तो इस तरह की गतिविधियां और बढ़ेंगी। हम कानूनी और राजनीतिक हर मोर्चे पर मुकाबला करेंगे और पांच साल का कार्यकाल पूरा कर फिर से सरकार बनाएंगे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और राज्य सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे सर्वमान्य नेता हैं और सीएम की कुर्सी पर वही मौजूद रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नये साल में हम सभी मिले हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों मिले और मिठाइयां खाई है।