2024 में जेडीयू ख़त्म हो जाएगी: तेजस्वी यादव

2024 में जेडीयू ख़त्म हो जाएगी: तेजस्वी यादव

बिहार की राजनीतिक हालात पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी के जो विधायक हैं वो 45 हैं। हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही (नीतीश कुमार) पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है। उनसे एक हफ्ते के अंदर उनसे बोलवाने का काम किया। इसके साथ ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाए।

70 दिन के अंदर 3 लाख से अधिक नौकरी दी। इनसे 17 महीने के सरकार में बहुत काम करवाया। शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया।

उन्‍होंने आगे कहा, “प्रदेश में पर्यटन नीति आई, आईटी की नई पॉलिसी लाई गई, मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी गई, यह सब हमारे मंत्रियों ने किया। नौकरी देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। मुझे कोई नाराजगी नहीं है। हमलोगों ने गठबंधन धर्म का पालन किया। जनता हमारे साथ है और इन सभी बातों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा।”

नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश एक थके हुए सीएम थे। हमलोग धक्के मारकर विकास का काम करवा रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि खेल होना अभी बाकी है, क्योंकि खेल अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं लिखित में दे सकता हूं कि जेडीयू 2024 में खत्म हो जाएगी। जनता हमारे साथ है।

बता दें की नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होने का कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे। रविवार को नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया। इससे राजद को काफी झटका लगा है। नीतीश कुमार के इस क़दम से बिहार की जनता और दलित समुदाय को काफ़ी ठेस पहुंची है। बिहार के मतदाता उनके इस क़दम से अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

तेजस्‍वी ने आगे कहा, जो भी बाते ये (नीतीश कुमार) कह रहे हैं , उनको खुद नहीं पता। हालांकि मैं उन पर कोई निजी टिप्पणी नहीं करना चाहता और अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि न उनके अंदर गुस्‍सा है न नाराजगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles