जेडीएस ने बीजेपी की पदयात्रा में शामिल होने और समर्थन देने से साफ़ इनकार किया

जेडीएस ने बीजेपी की पदयात्रा में शामिल होने और समर्थन देने से साफ़ इनकार किया

बेंगलुरु: कर्नाटक बीजेपी और जेडीएस के बीच दरार अब खुलकर सामने आ गई लगती है। जेडीएस ने बीजेपी पर कई आरोप लगाते हुए उसकी पदयात्रा से अपने आप को अलग कर लिया है। एचडी कुमारस्वामी भारतीय जनता पार्टी पर भड़के हुए हैं। कुमारस्वामी ने साफ कहा है कि जेडीएस भाजपा की पदयात्रा में ना ही शामिल होगी और ना ही समर्थन देगी। लोकसभा चुनाव में कर्नाटक से एच डी कुमारस्वामी को दो सांसद देने के बावजूद भी कैबिनेट मिनिस्ट्री मिल गई। उन्हें उद्योग और इस्पात जैसा मंत्रालय मिला। इसके बावजूद भी एचडी कुमारस्वामी भारतीय जनता पार्टी पर भड़के हुए हैं।

जेडीएस ने बीजेपी की 3 अगस्त से प्रस्तावित बेंगलुरु-मैसूर पदयात्रा को लेकर कई सवाल किए हैं और कहा है कि यह उसका खुद का क्षेत्र होने के बाद भी पदयात्रा की योजना बनाने से पहले बीजेपी ने उससे संपर्क नहीं किया। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हासन के पूर्व विधायक प्रीतम जे. गौड़ा को आमंत्रित किए जाने पर नाराजगी जताते हुए पदयात्रा का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। कुमारस्वामी रविवार को भाजपा-जेडीएस की बैठक में मौजूद थे, जिसमें पदयात्रा योजना को अंतिम रूप दिया गया।

उन्होंने बुधवार को इस बात पर निराशा जताई की कि पदयात्रा के कार्यक्रम पर न तो उनसे और न ही उनकी पार्टी के पदाधिकारियों से सलाह ली गई। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरु से मैसूर तक जेडीएस ही मज़बूत है। आप हमारी उपेक्षा कैसे कर सकते हैं या हमसे सलाह किए बिना ऐसा निर्णय कैसे ले सकते हैं?’ अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, कुमारस्वामी ने पूछा कि क्या उन्हें उस व्यक्ति के साथ मंच साझा करना चाहिए जिसने ‘देवेगौड़ा के परिवार को जहर दिया’। उन्होंने कहा कि जब वे हमें विश्वास में लेने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हमें उनका समर्थन क्यों करना चाहिए?

बता दें कि, बीजेपी ने बेंगलुरु-मैसूर पदयात्रा की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण घोटाले को लेकर सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग करना है। लेकिन अब जेडीएस की आपत्ति के बाद उसकी पदयात्रा पर ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं। भाजपा, कर्नाटक कांग्रेस पर घोटाले का आरोप लगा रही है। मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन के सौदे में सिद्धारमैया की पत्नी पर आरोप लगे हैं। यही कारण है कि भाजपा तीन से 10 अगस्त के बीच पदयात्रा निकल रही है, लेकिन एचडी कुमारस्वामी की नाराजगी से न मांगे भी कांग्रेस को बड़ी मदद मिल गई है।

कुमारस्वामी ने समर्थन न देने का कारण भी बताया है। उन्होंने इसका कारण दिया कि,एक तो भाजपा ने उनको भरोसे में नहीं लिया तो वहीं पदयात्रा में करने के लिए प्रीतम गौड़ा को चुना। यह वही नेता है जिसने देवगौड़ा और कुमारस्वामी को जड़ से उखाड़ फेंकने की सुपारी ले रखी है। उन्होंने तीसरा कारण यह दिया कि पदयात्रा करने के लिए गलत समय चुना गया। कुमारस्वामी का कहना है कि यह बारिश का समय है, जब सैकड़ों गांव उजड़ गए, हजारों लोग बेघर हो गए तब इस तरह की पदयात्रा को कौन सही ठहराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles