‘जन स्वराज पार्टी’ बीजेपी की बी टीम: जगदानंद सिंह

‘जन स्वराज पार्टी’ बीजेपी की बी टीम: जगदानंद सिंह

बिहार में एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के सहारे 1990 से 2005 तक सत्ता पर काबिज रहने और 2005 के बाद कभी विपक्ष और कभी गठबंधन सरकार का हिस्सा बनने वाले राष्ट्रीय जनता दल को राज्य में एक नई पार्टी के वजूद में आने की आहट से ही खतरा महसूस होने लगा है। शायद यही वजह है कि आरजेडी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अभी से सतर्क करना शुरू कर दिया है।

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पत्र जारी कर के प्रशांत किशोर की ‘जन स्वराज पार्टी’ को औपचारिक रूप से ‘बीजेपी की बी टीम’ करार दिया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर से 6 जुलाई 2024 को जारी पत्र क्रमांक 341 के माध्यम से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘जन स्वराज पार्टी’ से दूर रहने के लिए कहा गया है।

पत्र में कहा गया है कि ‘प्रिय दोस्तों! इन दिनों लगभग सभी जिलों में देखा जा रहा है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ‘जन स्वराज पार्टी’ में सहायक/सदस्य बन रहे हैं, जो चिंता की बात है।’ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘जन स्वराज पार्टी’ एक राजनीतिक पार्टी है। इसके संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पांडे हैं। इस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी और देश के धार्मिक लोगों द्वारा चलाया जाता है और वित्तीय सहायता दी जाती है. यानी यह ‘भारतीय जनता पार्टी की बी टीम’ है।’

पत्र में आगे कहा गया है कि ‘आप सभी दोस्तों से निवेदन है कि ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं, उनका उद्देश्य राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करना और बीजेपी की ताकत को बढ़ाना है। वे सभी पार्टी कार्यकर्ता जो लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय और साम्प्रदायिक सौहार्द और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, डॉक्टर पेरियार, महात्मा ज्योतिबा फुले, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों से जुड़े हैं वे पार्टी विरोधी कार्य न करें वरना पार्टी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।’

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पत्र पर प्रशांत किशोर के संगठन ‘जन स्वराज पार्टी’ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने हैंडल से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘जन स्वराज के पार्टी बनने की मात्र घोषणा से बिहार की सबसे मजबूत पार्टी होने का दावा करने वाली आरजेडी की घबराहट देखिए। बेचारे अपनी पार्टी में मची अफरा-तफरी और पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं। डर और अपराध की राजनीति उनकी फितरत है। पहले बिहार की जनता ने छोड़ा, अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता छोड़ रहे हैं।

आरजेडी द्वारा प्रशांत किशोर की ‘जन स्वराज पार्टी‘ को बीजेपी की बी टीम करार दिए जाने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘चुनाव तो 2025 में होने हैं लेकिन आरजेडी पर अभी से डर हावी है तभी तो पत्र जारी कर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि कहीं नहीं जाएं, लेकिन चुनाव आने दें, आपके सभी कार्यकर्ता आपको छोड़ कर भागेंगे क्योंकि डूबती नाव पर सवारी कोई नहीं करता।’

इस दौरान मशहूर विश्लेषक फैजान अहमद ने आरजेडी के पत्र पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘प्रशांत किशोर राजनीतिज्ञ नहीं हैं, वे एक बिजनेसमैन हैं और राजनीति उनका बिजनेस है। वे एक अवधि से पदयात्रा कर रहे हैं और जाहिर है इसका असर होगा लेकिन अभी जो पार्टी बनी ही नहीं, उस पर आरजेडी की तरफ से पत्र जारी कर के अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देने का मतलब समझ से परे है। हो सकता है कि पार्टी के अंदर इस तरह की सूचना हो कि बहुत से लोग छोड़ कर जा रहे हैं, इसलिए ऐसा पत्र जारी किया गया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लालू यादव के रहते हुए आरजेडी में इतनी बड़ी टूट होगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles