दैनिक भास्कर के दफ़्तरों पर IT डिपार्टमेंट ने मारे छापे, 22 ठिकानों पर छानबीन जारी

दैनिक भास्कर के दफ़्तरों पर IT डिपार्टमेंट ने मारे छापे, 22 ठिकानों पर छानबीन जारी

IT विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में आज गुरुवार को सुबह दैनिक भास्कर समूह के कई दफ़्तरों पर छापा मारा है, समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फ़िलहाल डिपार्टमेंट के ऑफिसरों के समूह से जुड़े प्रमोट करने वालों के घरों की तलाशी ले रहे हैं, IT विभाग की ओर से दैनिक भास्कर के दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के ऑफ़िस में छानबीन जारी है।

ख़बर है कि प्रेस काम्प्लेक्स सहित आधा दर्जन जगहों पर डिपार्टमेंट की टीम मौजूद है यह कार्यवाही दिल्ली और मुंबई की टीम की तरफ़ से ऑपरेट की जा रही है।

इसी मामले को लेकर रिटायर्ड IPS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा भारत समाचार और दैनिक भास्कर को आप तक सच पहुंचाने की सज़ा मिल रही है, आज चुप रह गए, तो बहुत देर हो जाएगी।

एक और ट्वीट में पूर्व IPS अधिकारी ने कहा कि बच्चा बच्चा जानता था दैनिक भास्कर पर रेड होगी, बच्चा बच्चा अब सरकार की कार्यशैली समझता है, पर आज वक़्त है दैनिक भास्कर के साथ खड़े होने का, आज और अभी मैं दैनिक भास्कर के E-अख़बार का 12 महीने का सब्स्क्रिप्शन ले रहा हूं, ट्वीट के अंत में लिखा अब जो सच लिखेगा, वही बिकेगा।

इस पूर्व IPS के ट्वीट में दो बातें काफ़ी अहम हैं एक यह कि आज चुप रह गए तो बहुत देर हो जाएगी, यानी BJP सरकार लगातार आवाज़ दबाना चाहती है, न जाने कितनी आवाजें डरा धमका कर और दूसरे तरीक़ों से ख़ामोश कर दी गईं इसलिए ज़रूरी है कि सभी मिलकर ज़ोरदार आवाज़ उठाएं।

दूसरी अहम बात यह कि अब जो सच लिखेगा वही बिकेगा, यानी अगर सभी ठान लें सत्ताधारी पार्टी की चाटुकारी करने वाली मीडिया चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक उसका बॉयकॉट कर देंगे तभी इनके समझ मे आएगा, क्योंकि पिछले काफ़ी सालों से पूरा देश देख रहा है किस तरह सरकार की नाकामी और फ़र्जी योजनाओं तक को इन चैनल और मीडिया वालों ने जनता को गुमराह किया है साथ ही उसके घोटालों पर पर्दा डाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles