रूस-भारत के बीच ईरान की बड़ी भूमिका, कारोबारी रिश्तें होंगे मज़बूत

रूस-भारत के बीच ईरान की बड़ी भूमिका, कारोबारी रिश्तें होंगे मज़बूत

भारत ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के तमाम दबावों को नकारते हुए हालिया समय में रूस से रिकॉर्ड स्तर पर ऑयल और अन्य साज़ो सामान खरीद है. लेकिन आप को जानकार शायद हैरत हो कि भारत और रूस के बीच रिकॉर्ड कारोबार में ईरान ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की सरकारी शिपिंग कंपनी ने भारत और रूस के बीच नए ट्रेड रूट के जरिए माल पहुंचाकर इतिहास रच दिया है। कंपनी ने रूस से भारत तक माल पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (INSTC) का इस्तेमाल किया।

ईरान की शिपिंग कंपनी ने 7200 किलोमीटर लंबे इस ट्रेड रूट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बॉयपास कर दिया है। अगर यही माल रूस से स्वेज नहर के जरिए भारत पहुंचता तो इसे 16112 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती। ऐसे में अगर यह व्यापार गलियारा ऐक्टिव हो जाता है तो न सिर्फ भारत और रूस के बीच ट्रेड में जबरदस्त इजाफा होगा, बल्कि ईरान और कजाकिस्तान के साथ भी व्यापारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे।

सबसे पहले रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बना माल अस्त्रखान में कैस्पियन सागर के किनारे स्थित रूसी पोर्ट सोल्यंका लाया गया. यहां से इसे शिप के जरिए कैस्पियन सागर तटपर स्थित ईरान के अंज़ली बंदरगाह लाया गया. इस बंदरगाह से माल को सड़क मार्ग के जरिए ईरान के मशहूर पोर्ट बंदर अब्बास लेकर जाया गया. जहाँ से अरब सागर के रास्ते होते हुए इस माल को मुंबई पहुँचाया गया.

बता दें कि पिछले कई वर्षों से भारत, ईरान और रूस आपसी व्यापार को बढ़ाने की निति पर काम कर रहे हैं.
INSTC परिवहन गलियारे के माध्यम से कैस्पियन सागर, कजाकिस्तान, ईरान और अरब सागर होते हुए रूस का माल भारत पहुंचेगा.

कैस्पियन सागर, कजाकिस्तान, ईरान और अरब सागर होते हुए भारत आने वाले माल के रास्ते से अफगानिस्तान और पाकिस्तान हट जाएगा. इस दौरान माल को खतरा भी कम होगा. इसके अलावा माल ढुलाई में सरकारी दखलअंदाजी के कारण बेवजह लेटलतीफी से भी मुक्ति मिलेगी.

INSTC से परिवहन लागत में 30 फीसदी तक कमी हो सकती है. इतना ही नहीं, इससे भारत और रूस के बीच माल ढुलाई के समय में भी 40 फीसदी की बचत की जा सकती है.

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *