ईरान: राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम रईसी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

 ईरान: राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम रईसी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

इस्लामिक रिपब्लिक ईरान में शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं, इस चुनाव में आयतुल्लाह इब्राहीम रईसी ने जीत हासिल की है।

दुनिया भर के देशों से मुबारकबाद और बधाई के संदेशों का सिलसिला जारी है इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में इब्राहीम रईसी को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई, हमें उम्मीद है कि भविष्य में भारत और ईरान दोनों साथ मिलकर काम करेंगे।

आपको बता दें कि जहां एक ओर से बधाई का सिलसिला है और ईरान में इस जीत के लिए जश्न का माहौल है वहीं इस्राइल और उसके कुछ अरब पिट्ठुओं के बीच मातम जैसा माहौल है, यही कारण है कि वह सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

ज़ायोनी शासन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आयतुल्लाह इब्राहीम रईसी को ऐसा व्यक्ति बताया है जो इस बात के लिए कटिबद्ध है कि ईरान के सैन्य कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए, लियूर हयात के अनुसार आयतुल्लाह रईसी के चयन से ईरान के गोपनीय विध्वंसक कार्यक्रम स्पष्ट हो गए हैं, अवैध ज़ायोनी शासन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का कहना है कि इस पर विश्व समुदाय को तत्काल अपनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए, लियूर हयात ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया जाए और इसके साथ ही उसके मिसाइल कार्यक्रम को भी बंद कर देना चाहिए।

यहां तक कि कई लोगों ने बे बुनियाद आरोप लगाते हुए कहा कि ईरान में चुनाव केवल दिखावा है हक़ीक़त में वहां डिक्टेटर शिप है जबकि वहां की जनता का भारी संख्या में चुनाव में हिस्सा लेना और इब्राहीम रईसी को भारी मतों से जीत दिलाना ऐसे वाहियात विचारकों के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles