भारत और चीन को ईरान ने दी जास्क बंदरगाह में निवेश की पेशकश भारत और चीन को ईरान ने अपने जास्क बंदरगाह में निवेश की पेशकश दी है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में ईरान के राजदूत अली चगेनी ने ईरान के दक्षिणी प्रान्त हुर्मुज़गान में स्थित जास्क बंदरगाह में पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
भारत में ईरान के राजदूत अली चगेनी ने कहा कि ईरान, जास्क बंदरगाह में ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और चीन के पूंजिनिवेश का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि भारत, जास्क बंदरगाह में तेल के स्ट्रैटिजिक भंडारण का निर्माण कर सकता है और तेल पाइप लाइन का निर्माण कर इस बंदरगाह से, ऊर्जा की आपूर्ति में संभावित रुकावट की हालत में भी, ऊर्जा सुरक्षा की ओर से निश्चिंत हो सकता है।
ईरान के राजदूत अली चगेनी ने कहा कि ईरान में ऊर्जा के क्षेत्र में पूंजिनिवेश हेतु भारत के लिए अपार मौक़े हैं। उन्होंने बल दिया कि भारत, ईरान के सीस्तान एवं बलोचिस्तान प्रांत के चाबहार मुक्त क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल और केमिकल खाद के कारख़ाने का सीधे तौर पर या ईरानी कंपनियों के साथ मिल कर निर्माण कर सकता है।