ईरान ने राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में भारत को आमंत्रित किया

ईरान ने राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में भारत को आमंत्रित किया

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने इसी हफ्ते बुधवार को ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने पद संभालने से पहले ही मुलाक़ात करने के लिए तेहरान पहुंचे थे. और उन्होंने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सौंपा।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जय शंकर से मुलाकात में कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा एवं व्यापक आर्थिक संबंध दोनों देशों की प्राथमिकता में शामिल है। और इस मुलाक़ात के दौरान इब्राहिम रईसी ने 5 अगस्त को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को आमंत्रित भी किया .

ईरानी नेतृत्व की तरफ से भारत को राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया. लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने शपथ ग्रहण में कौन जाएगा. समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कुछ देशों में भारत भी शामिल है.

बता दें कि पूर्व न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रईसी ने पिछले महीने ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. और वो अगस्त की शुरुआत में पदभार ग्रहण करेंगे.

बता दें कि ये पहला मौका है जब इब्राहीम रईसी ने अपना पदभार संभालने से पहले ही किसी विदेशी मेहमान से मुलाकात की है. और भारतीय विदेश मंत्री ईरान के निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले विदेशी गणमान्य शख्स हैं. इब्राहीम रईसी ने भारतीय विदेश मंत्री से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली देशों के रूप में ईरान और भारत सहित क्षेत्र के देशों की सुरक्षा एवं व्यापक आर्थिक संबंध दोनों देशों की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में शामिल हैं।

ग़ौर तलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना निजी संदेश को अपने हाथ से पत्र पर लिखकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को भेजा है और कोरोना के हालात में सुधार होने पर भारत आने के लिए न्योता भी दिया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles