कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ईरान ने भारत को तकनीकी सहायता देने की बात कही

तेहरान: एएनआई: ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सईद नमाकी ने अपने भारतीय समकक्ष डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर इस मुश्किल समय में भारत को समर्थन देने की बात कही है बता दें कि भारत इस समय COVID-19 की दूसरी खतरनाक लहर से लड़ रहा है।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार नमाकी ने अपने पत्र में लिखा “तेहरान इन कठिन समय में भारत के साथ है साथ ही वो भारत को तकनीकी सहायता, विशेषज्ञता और उपकरण” देने के लिए तैयार है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा: “इस महामारी को मात देना सभी देशों की एकजुटता, सहयोग और सहायता और एक दूसरे के भेदभाव और प्रतिबंधों को समाप्त करने से ही संभव है ”

हालाँकि खुद ईरान पर ग़ैर क़ानूनी एकपक्षीय प्रतिबंधों से ईरान पर दवा, टीकों और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति पर ख़ास प्रभाव डाला है जिसके कारण वो मुश्किल समय से गुजर रहा है,

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा:वैज्ञानिक, अनुसंधान और उत्पादन केंद्रों के साथ अनुभवों का आदान-प्रदान दोनों देशों के लिए एक उज्जवल भविष्य बना सकता है।

उन्होंने लिखा, “ईरान की सरकार और वहां की जनता इन मुश्किल दिनों में भारत के साथ है और हर मुमकिन सहायता करने के लिए तैयार है”

बता दें इस इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ भी इस मुश्किल समय में भारत के साथ रहने के बारे में कह चुके हैं

ग़ौर तलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर चल रही है जिसमे रोज़ाना तीन लाख से ऊपर कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं 2500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो रही है।

बता दें अब तक बहुत से देश भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त कर चुके हैं और इस महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ होने की बात कह चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles