आठ साल से एमएसपी बढ़ने के बजाय घटा: सुरजेवाला

आठ साल से एमएसपी बढ़ने के बजाय घटा: सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले आठ सालों में एमएसपी बढ़ने की बजाय उसमें 40% कमी आई है। सूरजेवाला ने कहा, “दिवाली की हलचल की वजह से किसानों का एमएसपी फिर से खो गया है।

मोदी सरकार ने रबी की फ़सल के लिए एमएसपी की घोषणा करके खुद की पीठ थपथपाई, लेकिन हक़ीक़त तो यह है कि इसने किसानों को धोखा दिया है और ख़ून के आँसू रोने के लिए छोड़ दिया है, न तो इस पर मीडिया का ध्यान है और न ही विशेषज्ञों का। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, न तो कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है और न ही पर्याप्त मात्रा में खरीद हुई है ,और न ही एमएसपी पर कानून बना है। मोदी जी ने 2014 में वादा किया था कि वह लोगों को 50 फीसदी कीमत देंगे।

आर एस सूरजेवाला ने कहा, “यह सच है कि मोदी सरकार ने केवल एमएसपी की घोषणा की है लेकिन किसानों से एमएसपी पे खरीद नहीं की है। एमएसपी एक आवश्यक कानून है। नेता बयान बाज़ी कर सकता है ,लेकिन संख्या और आंकड़े बयानबाज़ी नहीं करते। कांग्रेस-यूपीए सरकार ने एमएसपी में 205 प्रतिशत की वृद्धि की। मोदी सरकार द्वारा घोषित एमएसपी संपत्ति की कीमत है, जो कीमत के अनुपात में है!
यानी महंगाई बढ़ी है क़ीमत नहीं बढ़ी।

उन्होंने दीपावली की बधाई देते हुए देश की जनता और मीडिया से अपील की कि ”दीपावली पर दो मिनट के लिए देश के 70 करोड़ लोगों , किसानों और मजदूरी करने वालों के बारे में सोचो, जिसकी वजह से हमारे घरों का चुल्हा जलता है, भले ही वह खुद को मिटा दे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles