मास्को जाते हुए तेहरान रुकेंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति ने कई देशों को चिंता में डाल दिया है।
मास्को जाते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष से अफगानिस्तान संकट पर वार्ता करने के लिए कुछ घंटों के लिए रुकेंगे। इससे पहले भी मास्को जाते हुए भारतीय विदेश मंत्री तेहरान में रुक कर ईरानी अधिकारियों से वार्ता करते रहे हैं।
कहा जा रहा है कि रूस और भारत सरकार के व्यापार, वैज्ञानिक, तकनीकी, आर्थिक एवं सांस्कृतिक सहयोग आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए मास्को जा रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर 3:30 बजे ईरान पहुंच जाएंगे। ईरान में अपने कुछ घंटे के स्टे के दौरान वह ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ से अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे।
याद रहे कि ईरान में आज से ही अफगानिस्तान शांति वार्ता शुरू हो रही है। तालिबान एवं अफगान सरकार के साथ-साथ अफगानिस्तान से संबंधित दलों की शिखर वार्ता आज तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के उद्घाटन संबोधन के बाद शुरू हो जाएगी।
बता दें कि इससे पहले भी सितंबर 2020 में रूस जाते समय भारतीय विदेश मंत्री तेहरान रुके थे।