भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत, मोगा के एक कस्बे बाघापुराना के एक गांव लांगियाना खुर्द के पास भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने मिग 21 पर राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी. इसी बीच रास्ते में बाघापुराना के पास उनका लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे पायलट अभिनव की मौत हो गई।

एएनआई के मुताबिक के पायलट अभिनव ने ट्रेनिंग के दौरान मिग-21 फाइटर जेट से उड़ान भरी थी. मिग 21 को अभिनव राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा के लिए निकला था। अपनी उड़ान के दौरान, अभिनव एक लड़ाकू जेट के साथ लौट रहा था, तभी उसका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना के बाद वायुसेना की एक टीम को मौके पर भेजा गया। काफी खोजबीन के बाद भी अभिनव का पता नहीं चल सका।

बात दें कि अभिनव का शव लंबे तलाशी अभियान के दौरान मिला था। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles