भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में हराकर सीरीज अपने नाम की
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में हराकर सीरीज अपने नाम करने के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने अब तक कुल 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें 136 मैचों में जीत हासिल की है और 67 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। उसने 226 मैचों में 135 में जीत हासिल की है और उसे 82 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 174 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 46 जबकि जितेश शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 20 रनों से जीत हासिल की। इस जीत से भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल उतरे। जायसवाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 37 रन ठोके। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 32 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह सस्ते में आउट हो गए।
रिंकू सिंह पहले की तरह इस मुकाबले में भी शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने चौथे टी20 में 29 गेंदों में 46 रन बनाए। स्ट्राइक रेट करीब 158 का रहा. अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 4 चौके और 2 छक्के मारे। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की कमान संभाली और भारत का स्कोर 174 रन तक पहुंचाया। रिंकू के अलावा जितेश शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में दिखे. उन्होंने उन्होंने 19 गेंदों में 3 छ्क्के और 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 154 रन ही बना सकी। ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही थी। लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें 31 रन पर चलता किया। इसके अलावा अक्षर पटेल ने एरोन हार्डी को भी जल्दी आउट कर दिया। हार्डी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, जोश फिलिप युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई का शिकार हुए। बेन मैकडरमॉट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें अक्षर पटेल ने 19 रन पर चलता किया। मैथ्यू शॉर्ट 19 बॉल में 22 रन बना सके। बेन ड्वारशुइस को आवेश खान ने 1 रन पर चलता किया।मैथ्यू वेड 36 ने रन बनाए लेकिन मैच नहीं जिता सके।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा