भारत सीमा पार आतंक के खिलाफ कार्रवाई से नहीं करेगा संकोच

भारत सीमा पार आतंक के खिलाफ कार्रवाई से नहीं करेगा संकोच

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सीमा पर शांति एवं स्थिरता का उल्लेख करते हुए कहा कि पश्चिमी सीमा की तुलना में देश की पूर्वी सीमा पर वर्तमान में अधिक स्थिरता एवं शांति है। राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश को मित्र देश बताते हुए कहा कि पूर्वी सीमा पर शांति और स्थिरता का एक कारण यह भी है कि बांग्लादेश हमारा मित्र पड़ोसी है।

आतंकवाद पर कठोर रुख अपनाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। अगर देश की सीमा से पार बैठे आतंकी हमें निशाना बनाते हैं तो हम सीमा पार कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। हम आतंकवाद को उखाड़ाफेंकने के लिए काम कर रहे हैं।

1971 के युद्ध में शामिल रहे असम के सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत यह संदेश देने में सफल रहा है कि आतंकवाद से कड़ाई से निपटा जाएगा। अगर हमें देश के बाहर से निशाना बनाया जाता है तो हम सीमा पार करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि घुसपैठ की समस्या लगभग खत्म हो गई है। पूर्वी सीमा पर अब स्थिरता एवं शांति है। पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को वापस लिए जाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब किसी स्थान की स्थिति में सुधार हुआ तो सरकार ने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि यह हालात हैं जो अफस्पा लगाने के लिए जिम्मेदार है। सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम लागू करने का कारण सेना नहीं बल्कि हालात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles