भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से एक बार फिर पाकिस्तान को फटकार लगाई है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान लगातार अपनी धरती पर चल रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन से ध्यान हटाने के लिए भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश में लगा हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ गलत जानकारी देने के लिए इस महान मंच का दुरुपयोग कर रहा है और परिषद का ध्यान अपनी धरती पर मानवाधिकारों उल्लंघनों से हटाने के लिए कर रहा है जोकि पहले जैसे ही बने हुए हैं ।
Pakistan’s deliberate misuse of this august forum for its malicious propaganda against India, aimed at diverting Council's attention from its own serious violations of human rights, has remained a constant: Pawankumar Badhe, First Secy, Permanent Mission of India to UN, at UNHRC pic.twitter.com/hdaswrVMrw
— ANI (@ANI) March 2, 2021
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं ने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि उनका देश आतंकवाद का कारखाना बन रहा है। पाकिस्तान आतंकवाद की अनदेखी कर रहा है, जो मानव अधिकारों के उल्लंघन का सबसे घिनौना रूप है, और जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं, वे सबसे अधिक मानव अधिकारों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे गलत कामों के बारे में बोलते हैं, उनका जबरन अपहरण किया जा रहा है, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अतिरिक्त रूप से मार दिया जाता है और मनमाने तरीके से हिरासत में लिया जाता है।
Pakistani leaders have admitted the fact that it has become a factory for producing terrorists. Pakistan has ignored that terrorism is the worst form of human rights abuse and the supporters of terrorism are the worst abusers of human rights: Pawankumar Badhe
— ANI (@ANI) March 2, 2021
जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि हम इस्लामिक ताआवोनी तंज़ीम के बयान में जम्मू कश्मीर के केंद्र प्रशासित क्षेत्र के हवाले से कही बातों को ख़ारिज करते है तंज़ीम (संगठन) को भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
प्रथम सचिव ने आगे कहा कि यह अफ़सोस की बात है कि इस्लामिक ताआवोनी तंज़ीम (सहयोग संगठन) (OIC) ने भारत विरोधी प्रचार के लिए पाकिस्तान द्वारा खुद को शोषण करने की अनुमति दे रखी है।