भारत में Pfizer की कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है. ये जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोर्ला ने दी.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार अल्बर्ट बोर्ला ने कहा कि भारत में इस्तेमाल होने वाली कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी हासिल करने की उनकी कंपनी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द ही सरकार के साथ करार को अंतिम रूप दे देंगे.’
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से वैक्सीन के आयात को गति देने लेकर भारत में विशिष्ट परीक्षण की जरूरत को खत्म किए जाने के कुछ सप्ताह बाद ये जानकारी सामने आई है ..ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के प्रमुख वीजी सोमानी ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में आए उछाल और टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन की बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.
बता दें कि भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलावा रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V के उपयोग को मंजूरी दी जा चुकी है. स्पूतनिक भारत के पास कोरोना संक्रमण के खिलाफ तीसरी वैक्सीन है.
डॉ. रेड्डीज ने पिछले साल सितंबर में इस टीके के मेडिकल एग्जामिनेशन और भारत में इसके डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार के लिए ‘रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ (RDIF) के साथ भागीदारी शुरू की थी.
बता दें कि स्पूतनिक वी’ के तीसरे चरण के टेस्ट के अंतरिम नतीजों में इसके 91.6 फीसदी प्रभावी होने की बात सामने आई थी.