भारत ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया
टी20 सीरीज: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को पांचवे टी20 में 42 रन से हरा दिया. भारत की सीरीज में लगातार ये चौथी जीत है. जिसमें शिवम दूबे और मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी से जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. शिवम दूबे ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. वही बल्ले से भी उनके 14 गेंदों पर 26 रनों की पारी देखने को मिली थी. अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और वॉशिंगटन सुंदर को 1 – 1 विकेट मिले.
जिम्बाब्वे के तरफ से एक बार फिर से डियोन मेयर्स ने 34 रनों की अच्छी पारी खेली. उनके अलावा तडिवनाशे मरुमनि ने 27 रनों की पारी खेली. इसके बाद आखिरी में फराज अकरम ने 30 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ब्रायन बेनेटे ने 10 रन बनाए इन चारों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी जिम्बाब्वे का बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं पार कर पाया.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन पहले ओवर में विकेट गंवा दिया. कप्तान सिकंदर ने पहले ओवर की गेंदबाजी करनी जिम्मेदारी ली थी. पहले गेंद नो बॉल रही और उस पर यशस्वी ने जोरदार छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर भी यशस्वी ने शानदार छक्का लगाकर मात्र 3 गेंद पर ही 13 रन जोड़ दिए. रजा ने तीसरी गेंद पर यशस्वी को बोल्ड कर दिया और भारत को पहला झटका दे दिया.
जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा को 14 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान गिल का विकेट गिरते ही भारत का स्कोर 40 रनों पर ही 3 विकेट हो गया. इसके बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 58 रनों पारी खेली. उनके अलावा रियान पराग ने 22 रन तो वही शिवम दूबे ने 14 गेदों पर 26 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके दम पर भारत ने 20 ओवरों में 167 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.