इंडिया गठबंधन साथ है, जिसकी जो जिम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे: तेजस्वी

इंडिया गठबंधन साथ है, जिसकी जो जिम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे: तेजस्वी

लालू यादव और तेजस्वी यादव इंडी गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। लालू ने जहां मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही है। वहीं तेजस्वी यादव ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है। उन्होंने कहा है कि जहां भी क्षेत्रीय दल मौजूद हैं वहां बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है।

इंडी गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी की भूमिका एक ही है। सबका एक ही मकसद है कि सत्ताधारी शक्तियों को सत्ता से बाहर किया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रीय दल इंडी गठबंधन के साथ हैं। सभी का उद्देश्य एक ही है कि सत्ताधारी शक्तियों को सत्ता से बाहर किया जाए।

इंडी गठबंधन की कल दिल्ली में बैठक होने वाली है। इंडी गठबंधन के सभी सदस्य राजधानी पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव भी दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी चीजों पर बात होगी। कमेटी का काम कमेटी देख रही है। चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन एक है, जिसकी जो जिम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनाने दिल्ली में INDIA गठबंधन की 19 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें राहुल गांधी, लालू यादव समेत सभी सदस्य दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। ऐसे में बैठक में शामिल होने के लिए INDIA गठबंधन के नेता दिल्‍ली पहुंच रहे है।

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली जा रहे हैं। तो वहीं, RJD प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्‍ली पहुंच चुके है। दिल्‍ली पहुंचने के बाद INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर दोनों नेताओं ने अपने बयान दिया।RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, “INDIA गठबंधन की बैठक के लिए हम सब लोग यहां आए हैं, इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles