“इंडिया गठबंधन” ने नीतीश को पीएम पद की पेशकश नहीं की: श्याम रजक

इंडिया गठबंधन” ने नीतीश को पीएम पद की पेशकश नहीं की: श्याम रजक

आरजेडी के राष्टीय महासचिव श्याम रजक ने शनिवार (08 मई) को ‘इंडिया गठबंधन’ द्वारा नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद ऑफर करने वाले केसी त्यागी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्याम रजक ने कहा कि वो किस परिस्थिति में जदयू में रह रहे हैं, यह मैं उनका दर्द समझता हूं। क्या जेडीयू का कोई भी नेता यह स्वीकार करेगा कि त्यागी का बयान जेडीयू का वक्तव्य है?

श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार के लिये कोई डिमांड नहीं भेजा गया है। ‘इंडिया गठबंधन’ ने पीएम का ऑफर नीतीश को नहीं दिया। इंडिया गठबंधन किसी को बुलाता नहीं है। राजनीतिक दल खुद आते हैं। श्याम रजक ने साथ ही नीतीश कुमार पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 2022 में एनडीए से निकलकर नीतीश महागठबंधन में आए थे, तो 2017 में जो पलटी मारी थी, उसके लिए माफी मांगी थी। तब उनको 2022 में हम लोगों ने लिया था।

श्याम रजक ने आगे कहा कि यह लोग अपने से शहिद होने का स्वांग रच रहे हैं। नीतीश कुमार को पीएम का पैर छूने से फुर्सत कहां है? पीएम का पैर छूकर नीतीश प्रायश्चित कर रहे हैं कि हम गलती से बीजेपी को भारत जलाओ पार्टी बोल दिए थे। गलती से बोल दिये थे कि मर जाएंगे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। पीएम मोदी उन्हें पैर छूने नहीं दे रहे हैं। पैर हटा ले रहे हैं। नीतीश को प्रायश्चित ही नहीं करने दे रहे हैं।

आरजेडी के राष्टीय महासचिव ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत नहीं है कि पीएम मोदी से कोई डिमांड कर पाएं। किंगमेकर बनने की बात ढकोसला है। बीजेपी का राजनैतिक दलों को तोड़ने का इतिहास रहा है। नीतीश के सांसदों को बीजेपी तोड़ दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। संख्या बल इंडिया गठबंधन के पास है, लेकिन अभी हम लोग केंद्र में कोई खेला नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles