‘इंडिया गठबंधन’ अपने वोट बैंक की गुलामी स्वीकार करने के लिए स्वतंत्र है: पीएम मोदी

‘इंडिया गठबंधन’अपने वोट बैंक की गुलामी स्वीकार करने के लिए स्वतंत्र है: पीएम मोदी

बिहार: बिहार के पाटलिपुत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन अपने वोट बैंक की गुलामी स्वीकार करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन उनके (भाजपा) लिए संविधान सर्वोच्च है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी के लिए संविधान सबसे महत्वपूर्ण है…अगर INDI गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए गुलामी करना चाहता है या ‘मुजरा’ भी करना चाहता है, तो ऐसा नहीं करता मेरे लिए यह मायने रखता है। मैं एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ मजबूती से खड़ा हूं।

हालांकि मोदी का मुजरे वाला बयान स्तरहीन है और इंडिया गठबंधन की किसी भी पार्टी ने कभी नहीं कहा कि वे एससी/एसटी और ओबीसी को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे। बल्कि संविधान में बदलाव के लिए 400 पार का नारा भाजपा की ओर से दिया गया। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो वो संविधान बदलकर आरक्षण खत्म कर देगी। अब वही आरोप, पीएम मोदी विपक्ष पर लगा रहे हैं।

पीएम मोदी ने आरजेडी के चुनाव निशान लालटेन का मजाक उड़ाया। पीएम मोदी ने कहा – “यह एलईडी बल्ब का युग है और बिहार में लोग लालटेन लेकर घूम रहे हैं। यह एक लालटेन है जो सिर्फ एक घर को रोशन करता है। इस लालटेन ने पूरे बिहार में अंधेरा फैला दिया है।” हालांकि बिहार या अन्य जगहों पर जिन गरीबों के घर में आज भी लालटेन या दीया जलता है, वो पीएम मोदी के तंज को अच्छी तरह समझ रहे होंगे।

पीएम मोदी के मुजरे वाले बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो बयान में कहा- आज प्रधानमंत्री के मुँह से ‘मुजरा’ शब्द सुना। मोदी जी, ये क्या हाल बना रखा है? कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह व जेपी नड्डा जी को चाहिए इनका तुरंत इलाज़ करवाएँ। शायद धूप में प्रचार करने से दिमाग़ पर कुछ ज़्यादा ही असर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles