वाराणसी में दो बेटियां ने एक साल तक नहीं किया मां का अंतिम संस्कार

वाराणसी में दो बेटियां ने एक साल तक नहीं किया मां का अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बहनें अपनी मां के शव के साथ एक साल से रह रही थी। शव बुरी तरह सड़ गया। उससे बदबू आने लगी, तो भी किसी को भनक नहीं लगने दी। मृत महिला का नाम ऊषा है, जिनकी 8 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी। ऊषा यहां अपनी दो बेटियों, 27 वर्षीय पल्लवी व 19 वर्ष की वैष्णवी के साथ रहती थी। उनका अपने पति से बहुत पहले विवाद हो गया था। पति लखनऊ में अपनी छोटी बेटी के साथ रहते हैं।

मां और बेटियों का किसी रिश्तेदार या पड़ोसी से कोई सम्पर्क नहीं था। मां के निधन के बाद बेटियों ने शव को पलंग पर सफेद रजाई में रखा। इस दौरान पीएम अन्न योजना से मिले राशन और मां के जेवर बेचकर काम चलाती रहीं। शव से दुर्गंध आने लगी, तब भी किसी को भनक नहीं लगने दी। मां के शरीर में कीड़े पड़ने लगे तो कीड़े निकालकर फेंक दिए, लेकिन किसी को नहीं बताया।

पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के मदरवा गांव का है। मदरवा निवासी ऊषा त्रिपाठी की मौत 8 दिसंबर 2022 को हो गई थी। जिसके बाद बेटियों ने उसका अंतिम संस्कार न कर उसे एक कमरे में रख दिया। बुधवार को जब उनकी एक रिश्तेदार घर पहुंची तो पता चला कि ऊषा त्रिपाठी की मौत हो चुकी है और उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया। इसके बाद पड़ोसी भी सन्न रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जबरन घर में घुसी तो दोनों बेटियां कंकाल के साथ बैठी हुई थीं।

पुलिस ने दोनों बेटियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मां की मौत 8 दिसंबर 2022 को बीमारी की वजह से हो गई थी। पैसे के आभाव में अंतिम संस्कार नहीं कर पाए। पुलिस ने दोनों से यह भी पूछा कि एक साल तक घर का खर्च कैसे चलता रहा, तो उन्होंने बताया कि घर का सामान और गहने बेचकर खाने का इंतजाम किया।

फ़िलहाल पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि ऊषा त्रिपाठी की मौत नेचुरल थी या हत्या। लंका थाना प्रभारी ने बताया कि कंकाल का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही लड़कियां मानसिक रूप से बीमार भी दिख रही हैं।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *