रुझानों में एमपी में बीजेपी की महाबढ़त,राजस्थान, छत्तीसगढ़ में वापसी के आसार, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस मज़बूत स्थिति में
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है।
छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। तेलंगाना में जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी, वहीं इस साल सुबह 10:00 तक के रुझानों के मुताबिक दो सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में बीजेपी में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि शाम 5 बजे से भाजपा मुख्यालय में जश्न होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर ‘कमल’ खिलने जा रहा है। रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल चुका है। कुछ महीने पहले यह कहा जा रहा था कि इस बार बीजेपी के लिए चुनावी रण में जीत का सेहरा बंध पाना काफी मुश्किल लग रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी पूरी तरह से जीत के लिए जोर लगा दिया। बीजेपी ने युवाओं और पुराने कद्दावर नेताओं को बराबर तरजीह देते हुए चुनावी मैदान में उतारा।
हालांकि इस बार कांग्रेस भी अपनी ओर से पूरी तरह से चुनावी कमर कसे हुए थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ‘जय वीरू’ की जोड़ी ने इस बार भी चुनावी रणनीति को अपने अनुभव से अंजाम दिया। इस उम्मीद के साथ ही कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की एक बार फिर सरकार बनेगी और 2019 में जो क्लियर मैंडेट नहीं मिल पाया था, वो इस बार एमपी की जनता देगी। लेकिन कुछ महीने पहले शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी ‘गुगली’ फेंकी, जिसने कांग्रेस को चुनाव में ‘आउट’ कर दिया।
राजस्थान में जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती जा रही है बीजेपी लगातार बढ़त बनाती जा रही है। राजस्थान के चुनाव में जीत का दम भरने वाली कांग्रेस कहीं ना कहीं बहुत पीछे दिख रही है। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय भी कुछ सीटों पर आगे चल रहे है।
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने इस बात की ओर इशारा किया था कि कांग्रेस यहां सरकार बना रही है। हालांकि, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी यहां सरकार बना सकती है। बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य दल दो सीटों पर आगे हैं। छत्तीसगढ़ में कुल सीटों की संख्या 90 है।