तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान,पीएम मोदी ने किया मतदान

तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान, पीएम मोदी ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 1 बजे तक इन सभी सीटों पर 40 फीसदी के लगभग (39.92 प्रतिशत ) मतदान हुआ है। मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 49.27 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 31.55 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया।

अन्य राज्यों के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक गोवा में 49.04, छत्तीसगढ़ में 46.14, असम में 45.88, मध्य प्रदेश में 44.67, कर्नाटक में 41.59, उत्तर प्रदेश में 38.12, गुजरात में 37.83 और बिहार में 36.69 प्रतिशत वोटर्स ने वोट किया। वहीं, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 39.94 प्रतिशत मतदाता दोपहर 1 बजे तक वोटिंग कर चुके हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व में सब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। बता दें कि गुजरात की सूरत सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना था, लेकिन कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से अब 25 मई को वोटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली पार्टी की महत्वपूर्ण नेता राधिका खेड़ा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। इस बात के पहले ही क़यास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा में शामिल होंगी। राधिका खेड़ा ने जो आरोप लगाए हैं उनसे पहले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन करने वालों ने भी यही आरोप लगाए थे। प्रश्न या उठता है कि, अगर उनके आरोप सही हैं तो उन्होंने लोकसभा चुनाव के दो चरणों के गुज़र जाने का इंतज़ार क्यों किया?

आपको याद दिला दें कि, कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रविवार को लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में भी राधिका खेड़ा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि रामलला के दर्शन करने के कारण उनकी ही पार्टी कांग्रेस के अंदर उनका विरोध किया जा रहा है। राधिका खेड़ा के साथ ही फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके शेखर सुमन ने भी मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles