पूनम महाजन की जगह बीजेपी ने मशहूर वकील उज्जवल निकम को प्रत्याशी घोषित किया

पूनम महाजन की जगह बीजेपी ने मशहूर वकील उज्जवल निकम को प्रत्याशी घोषित किया

लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला किया है। पार्टी ने मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूजन महाजन का टिकट काट दिया है। उनकी जगह बीजेपी ने उज्जवल निकम को टिकट दिया है। यानी उज्जवल निकम पर बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। निकम मुंबई नार्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे। उज्जवल निकम आतंकी क़स्साब केस में सरकारी वकील थे।

उज्जवल निकम अब मुंबई नार्थ सेंट्रल से चुनावी ताल ठोकेंगे। इस सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है। बता दें कि इस सीट से पूनम महाजन वर्तमान सांसद है। उन्होंने साल 2014 और 2019 में कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था।

पूनम महाजन बीजेपी के धाकड़ नेता हैं। दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी हैं। साल 2006 में प्रमोद महाजन की हत्या के बाद पूनम ने राजनीति में कदम रखा था। पेशे से पायलट पूनम महाजन 2014 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ी थीं, उन्होंने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था। इससे पहले 2009 में घाटकोपर वेस्ट से वो चुनाव हार गईं थी।

उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता जज और बैरिस्टर थे। उन्होंने जलगांव के एसएस मनियार लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की। निकम ने अपने लंबे करियर के दौरान कई बड़े केस भी लड़े।

उज्ज्वल निकम को लेकर कहा जाता है कि वह जिस केस को अपने हाथ में लेते हैं उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाते हैं और आरोपी को सजा पक्की मानी जाती है। उन्होंने मुंबई आतंकी हमले के अलावा 1993 में बॉम्बे ब्लास्ट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड मामलों के संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद की थी।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। बता दें कि बीजेपी ने इस बार के चुनाव में अब तक कई सांसदों का टिकट काट चुकी है। अब इस लिस्ट में पूनम महाजन का नाम भी शामिल हो गया है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *