नागपुर में मोदी-शाह-फडणवीस ने मिलकर नितिन गडकरी को हराने की कोशिश की: संजय राउत

नागपुर में मोदी-शाह-फडणवीस ने मिलकर नितिन गडकरी को हराने की कोशिश की: संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का दावा है कि नितिन गडकरी को उनकी ही पार्टी के लोगों ने हराने की साजिश रची है। ‘सामना’ के कॉलम में नितिन गडकरी को लेकर किए गए इस सनसनीखेज दावे से बीजेपी चर्चा में आ गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने राउत की आलोचना की है। अपने कॉलम ‘रोक ठोक’ में राउत ने लिखा है कि ”प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और उप मुख्यमंत्री साथ मिलकर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हराने के लिए एकजुट हो गए हैं।

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी है। बावनकुले ने लिखा, ”शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और शरद पवार समूह के स्वयंभू प्रवक्ता संजय राउत ने आज फिर बीजेपी की आंतरिक राजनीति पर बयान दिया है।” राउत उद्धव ठाकरे के कर्मचारी हैं लेकिन वह शरद पवार के लिए काम करते हैं। वह भ्रामक स्थिति में ‘रोक ठोक’ लिखते हैं। भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। लेकिन जिन्होंने हमेशा समूह की राजनीति की है वे परिवार को क्या समझेंगे?

बावनकुले ने लिखा कि “मोदी जी, अमितभाई, योगीजी, नितिन जी, देवेन्द्र जी सभी भाजपा परिवार के सदस्य हैं। बीजेपी का हर कार्यकर्ता पहले देश, फिर पार्टी और अंत में खुद को रखने की सोच के साथ काम करता है लेकिन संजय राउत का मामला यह है कि वह पहले शरद पवार, फिर खुद और अंत में उद्धव ठकरे और अपनी पार्टी को रखते हैं। इसीलिए उनकी जुबान से ऐसा कुछ निकल जाता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि ”राउत ने 2019 में मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं रही। अगर राऊत में सचमुच साहस है तो वह इसके बारे में ‘रोक ठोक’ लिखकर दिखाएं।

गौरतलब है कि संजय राउत ने अपने उपरोक्त लेख में यह भी लिखा है कि 4 जून के बाद बीजेपी में मोदी और अमित शाह को कोई समर्थन नहीं मिलेगा। नागपुर में गडकरी को हराने के लिए मोदी शाह फडणवीस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसके बावजूद भी गडकरी की हार नहीं होती देख फडणवीस को प्रचार के लिए उतरना पड़ा। फडणवीस ने गडकरी को हराने के लिए सारे इंतजाम किए। संघ से जुड़े ये लोग खुलकर बोल रहे हैं। जो गड़करी का होगा वही योगी का होगा।

अगर अमित शाह को दोबारा सत्ता मिली तो वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी को दोबारा घर भेजेंगे। इसीलिए योगी समर्थक यह संदेश फैला रहे हैं कि “योगी को बचाना है, तो मोदी को जाना है”। इससे यूपी में बीजेपी को 30 सीटों का नुकसान होगा, सबसे पहले मोदी-शाह से छुटकारा पाना है, योगी और उनके समर्थकों ने ठान लिया है, जिसका नतीजा 4 जून को दिखेगा।

एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवारों को हराने का काम किया गया
इस लेख में, राउत ने महायोति के सहयोगी अजीत पवार (एनसीपी) के बारे में भी दावा किया है कि “मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 20 से 30 करोड़ रुपये बांटे थे और उनकी मशीनरी ने अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को हराने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles