पीएम मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर रद्द किया दौरा: सुरजेवाला
अपने पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट फंसे रहे जिसके बाद उन्होंने अपना पंजाब दौर रद्द कर दिया है. जिस पर केंद्र सरकार ने कहा कि ये पंजाब सरकार की तरफ से भारी सूरक्षा चूक है केंद्र सरकार का कहना है कि पीएम मोदी प्रदर्शनकारियों की वजह से 15-20 मिनट फंसे रहे. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर इस जनसभा को रद्द किया गया.
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय भाजपा और प्रधानमंत्री को अपने ‘किसान विरोधी रुख’ पर आत्ममंथन करना चाहिए और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को धूमिल नहीं करना चाहिए.
बता दें कि सुरजेवाला ने ये भी दावा किया कि सड़क मार्ग का उपयोग करना प्रधानमंत्री के पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था और खुद मोदी ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला अचानक किया.
भाजपा की तरफ से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा पंजाब और अन्य राज्यों में हार तय देखकर ऐसे हथकंडे अपना रही है जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देता. आज पंजाब में कुर्सियां खाली थीं, लोग नहीं पहुंचे थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा को लेकर किसानों और आम लोगों में विरोध है. ऐसे में भाजपा की ओर से ऊलजलूल बातें की जा रही हैं.”
प्रिय नड्डा जी,
रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं।
यक़ीन न हो तो, देख लीजिए ?और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं,
किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए ।पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है। pic.twitter.com/jhgrsqOv1t
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 5, 2022
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुरजेवाला का कहना है कि ‘‘प्रधानमंत्री को बठिंडा से फिरोजपुर तक हेलीकॉप्टर से जाना था. उनका सड़क मार्ग से जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. जब प्रधानमंत्री को पता चला कि भीड़ नहीं आई, तो उन्होंने अचानक से सड़क मार्ग से जाने का निर्णय कर लिया. ऐसे में वहां आनन-फानन में सुरक्षा को लगाया गया. वैसे भी, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहले से ही रैली के लिए तैनात थे.”
2/4
4. PM decided to take a road journey to Hussainiwala. It was not part of his original schedule to travel by road.5. Kisan mazdoor Sangharsh Committee (KMSC) has been protesting against PM’s visit & Union Min, Gajendra Shekhawat has held two rounds of negotiation with them. https://t.co/kScLtN8rRG
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 5, 2022
उन्होंने सवाल किया, ‘‘कुछ सौ किसान प्रदर्शन कर रहे थे तो क्या उन्हें गोली मार देनी चाहिए थी?”सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने में 15 मिनट का समय लग गया. ऐसे में प्रधानमंत्री को बहाना मिल गया… रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर रैली को रद्द कर दिया गया.”
सुरजेवाला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला अचानक किया तो इसका दोष पंजाब सरकार पर नहीं डाला जा सकता. उन्होंने कहा, ‘‘आप रैली करिये, लेकिन जब भीड़ नहीं आए तो बहाना बनाकर आरोप मत लगाइए. उत्तर प्रदेश में हार तय देखकर फायदा उठाने का प्रयास मत करिये.”
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने दो प्रधानमंत्री खोए हैं. हमें प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा ध्यान है. हम प्रधानमंत्री जी से कहते हैं कि आप रैली करिये. हमारी राज्य सरकारें पूरा सहयोग देंगी. लेकिन आधारहीन आरोप नहीं लगाया जाए.