अगर परफॉर्मेंस ही पैमाना है तो पीएम मोदी भी छोड़े पद: कांग्रेस

अगर परफॉर्मेंस ही पैमाना है तो पीएम मोदी भी छोड़े पद: कांग्रेस

मोदी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में कुछ नए और नौजवान चेहरों को जगह दी जाएगी। नए मंत्रीमंडल में परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रियों को हटाया और प्रमोट किया जा रहा है. जिस पर कांग्रेस तंज़ करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर किसी मंत्री को हटाया और किसी को प्रमोट करना परफॉर्मेंस पैमाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने पद से हट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नए मंत्रिमंडल का विस्तार सिर्फ ‘डिफेक्टर एडजस्टमेंट एक्सरसाइज’ है.

सुरजेवाला भारत चीन विदाद को मद्देनज़र रख कर कहा कि अगर अगर परफॉर्मेंस ही किसी मंत्री को हटाने और प्रमोट करने का पैमाना है तो सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपने पद को त्याग देना चाहिए क्योंकि उनके रहते चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह को भी गृह मंत्रालय से हट जाना चाहिए, क्योंकि जब अमित शाह गृह मंत्री बने है मॉब लिंचिंग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और कस्टोडियल डेथ जैसे मामले आम हो गए हैं. साथ नक्सलवाद बेकाबू हो गया है.

पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सुरजेवाला ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान को भी अपना मंत्रालय छोड़ना चाहिए क्यों देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी ने जनता की कमर को तोड़ रखा है और धर्मेंद्र प्रधान तेल की बढ़ती कीमतों को रोकने में नाकाम रहे हैं

उन्होंने कृषि मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार परफॉर्मेंस और गवर्नेंस के आधार पर हो तो कृषि मंत्री को हटाया जाए जिनके द्वारा पेश किए 3 काले क़ानूनों की वजह से लाखों किसान 6 महीने से सड़कों पर हैं और 500+ किसान क़ुर्बानी दे चुके।

आखिर में कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी से भी अपने पद को छोड़ने की बात कह डाली उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भी अपने पद से हट जाना चाहिए. क्योंकि उन्होंने देश की शांति और चैन को कूड़े में डाल दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles