बीजेपी को हराना है तो सीटों के बंटवारे में जो भी रुकावटें हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए: राउत
विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हुए 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से नाना पटोले कुछ मुद्दों पर समझौते के बजाय विरोध का रास्ता अपना रहे हैं। शुक्रवार को बात इतनी बिगड़ गई कि शिवसेना (उद्धव) की तरफ से यह बयान आया कि अगर अगले मीटिंग में नाना पटोले शामिल हुए तो शिवसेना (उद्धव) उसमें भाग नहीं लेगी। हालांकि शाम होते-होते उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी को किसी भी तरह टूटने नहीं दिया जाएगा।
सीटों के बंटवारे को लेकर शुक्रवार सुबह मीडिया से बात करते हुए शिवसेना (उद्धव) के प्रवक्ता संजय राउत ने कांग्रेस के राज्य प्रमुख नाना पटोले पर आरोप लगाया कि वे बातचीत के जरिए सीटों के बंटवारे का मसला सुलझाने में सक्षम नहीं हैं या फिर सुलझाना नहीं चाहते। यही वजह है कि हम कांग्रेस के अन्य राज्य नेताओं से भी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी से भी बात करेंगे।
संजय राउत ने कहा कि “नाना पटोले फैसला नहीं कर पा रहे हैं। वे बार-बार दिल्ली से पूछने की बात करते हैं।” राउत ने बताया कि “हमें उम्मीद है कि जल्द ही महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी होगी और जल्दी ही कोई फैसला लिया जाएगा। मैं कारणों में नहीं जाना चाहता, लेकिन 200 सीटों पर हमारा समझौता हो चुका है, बाकी जगहों पर मामला अटका हुआ है।”
राउत ने कहा कि “मेरी उद्धव ठाकरे से बात हुई है और मैंने उन्हें सभी स्थितियों से अवगत कराया है।” सांसद ने कहा कि “मैंने के.सी. वेणुगोपाल से बात की है। कांग्रेस के रमेश चेन्नीथला से बात की है। जल्दी ही राहुल गांधी से भी बात करूंगा कि कुछ सीटों पर गाड़ी अटकी हुई है। इस ब्रेक को खत्म किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी को हराना है, तो सीटों के बंटवारे में जो भी रुकावटें हैं, उन्हें दूर करना होगा।”
इस बीच, मीडिया में यह खबर भी आई कि शिवसेना (उद्धव) के नेताओं ने कांग्रेस से कहा है कि अगर अगली मीटिंग में नाना पटोले मौजूद रहे, तो वे उस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। इस पर जब नाना पटोले से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “संजय राउत को कोई गलतफहमी हुई है। जहां तक बार-बार दिल्ली का जिक्र करने की बात है, तो हमें पार्टी के उच्च नेतृत्व से सलाह-मशविरा करना होता है, इसलिए हमें दिल्ली से बात करनी पड़ती है।”
शुक्रवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र का राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है और जनता ने 20 नवंबर को महा विकास अघाड़ी को सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों के बंटवारे के लिए तीनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही है। कुछ सीटों पर मतभेद को महा विकास अघाड़ी के टूटने का कारण नहीं बनने दिया जाएगा। उद्धव ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है और अगले 2 से 3 दिनों में समझौते पर मुहर लग सकती है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा