राजनीति में इस तरह विचारधारा बदलते पहले कभी नहीं देखा: शरद पवार

राजनीति में इस तरह विचारधारा बदलते पहले कभी नहीं देखा: शरद पवार

महागठबंधन का साथ छोड़ने और भाजपा से हाथ मिलाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि जनता आने वाले समय में नीतीश को सबक सिखाएगी। पवार ने कहा कि मुझे याद है कि नीतीश कुमार ने ही पटना में भाजपा विरोधी दलों को बुलाया था। पिछले 10-15 दिन में उन्होंने अपनी विचारधारा बदल दी।

आज वह भाजपा में शामिल हो गए और नई सरकार बना ली। पवार ने कहा कि पिछले 10 दिन में ऐसा नहीं लग रहा था नीतीश कुमार इस तरह का कदम भी उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश का एनडीए में शामिल होना चौंकाने वाला फैसला है। उन्हें इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं है कि नीतीश ने यह फैसला क्यों लिया।

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार शरद पवार ने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं था कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठा सकते हैं। वह तो भाजपा के खिलाफ थे। मुझे नहीं पता कि अचानक क्या हुआ, लेकिन इसके लिए जनता निश्चित तौर पर उन्हें उत्तर देगी। इतने कम समय में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई।

पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी नीतीश के फैसले को निराशाजनक करार दिया। सुप्रिया ने कहा, नीतीश का एनडीए में शामिल होना हमारे लिए (28 दलों के गठबंधन- INDIA) स्पष्ट रूप से निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कद्दावर नेता हैं। बकौल सुप्रिया, वे नीतीश से असहमत हैं, लेकिन यह लोकतंत्र है। हर किसी को फैसले करने का अधिकार है।

उन्होंने INDIA में शामिल दलों के टकराव और कथित बिखराव को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि INDIA में शामिल बाकी पार्टियां एकजुट हैं। हम सिर्फ एक संगठन के रूप में नहीं बल्कि INDIA परिवार के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एक सहयोगी दल की राय अलग है, या दलों के बीच मतभेद है तो इसमें समस्या नहीं होनी चाहिए?

नीतीश के पाला बदलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसकी पहले ही आशंका जता दी थी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बहुत पहले से जानकारी दे दी थी। वो अब सच साबित हो गया है। देश में ऐसे बहुत लोग हैं आयाराम, गयाराम वाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles