कांग्रेस में ही रहूंगा, यहां तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं

कांग्रेस में ही रहूंगा, यहां तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में जोरदार सफलता मिलने के बाद अन्य राज्यों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पर आम आदमी पार्टी की नज़रें जमी हुई हैं।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें आम आदमी पार्टी ने अपने पाले में खींचने के लिए दांव चला है। ऐसे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मैं वर्तमान में कांग्रेस में हूं और आगे भी इसी पार्टी में रहूंगा।

मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में टीएस सिंह देव ने कहा कि जो बनना था वह बन चुका हूं। मेरी हसरत को लेकर कांग्रेस पार्टी में माहौल सकारात्मक है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी की राजनीतिक संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में दो ही राजनीतिक दल हैं। यहां पर किसी तीसरी पार्टी का कोई वजूद नहीं है।

 

बीजेपी में जाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। आम आदमी पार्टी के साथ जाने के सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि हां आम आदमी पार्टी ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल से उनकी कभी भी मुलाकात नहीं हुई है।

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने टीएस सिंह देव से संपर्क साधा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles