मध्यप्रदेश से न लोकसभा चुनाव लड़ूंगी और न ही विधानसभा चुनावः उमा भारती

मध्यप्रदेश से न लोकसभा चुनाव लड़ूंगी और न ही विधानसभा चुनावः उमा भारती

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों के मैदान में उतारने के बाद क़यास लगाये जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर साउथ सीट से और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को कमल नाथ के गढ़ छिन्दवाड़ा की चौरई सीट से चुनाव लड़ाने के बारे में सोचा जा सकता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP)की दूसरी सूची काफी हलचल मचा चुकी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली सूची में उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम हो सकते हैं। हालांकि उमा भारती कह रही हैं कि वो मध्य प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी। हां अगर लोकसभा का टिकट मिला तो वो किसी दूसरे प्रदेश से लड़ सकती हैं। बाकी पार्टी का आदेश सिर आंखों पर।

ज्योतिरादित्य की बुआ और एमपी की मंत्री शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं। इसलिए शिवपुरी फिलहाल खाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बुआ ने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य के लिए सीट खाली की है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ खबर ये है कि सिंधिया को बीजेपी की प्रतिष्ठा वाली पूर्व सिंधिया स्टेट में आने वाली ग्वालियर साउथ सीट से खड़ा किया जा सकता है। 2018 में इस सीट पर कांग्रेस के प्रवीण पाठक महज़ 121 वोट से चुनाव जीते थे।

इसी तरह छिन्दवाड़ा में बीजेपी सात में से छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब सिर्फ़ चौरई सीट बची है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को घेरने के लिये बीजेपी की नई रणनीति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चौरई से उमा भारती को मैदान में उतारा जा सकता है।

अभी इस सीट पर कमल नाथ के करीबी चौधरी सुजीत सिंह कांग्रेस के विधायक हैं। छिन्दवाड़ा की सभी सात सीटों पर अभी कांग्रेस का क़ब्ज़ा है। बीजेपी इस चुनाव में कमल नाथ के गढ़ को भेदने के लिये इस नई रणनीति पर विचार कर रही है।

इस बीच उमा भारती का बयान आया है। उन्होंने कहा मैं मध्यप्रदेश से न लोकसभा का चुनाव लड़ूंगी और न ही विधानसभा का। मैं किसी तीसरे राज्य से ही लोक सभा चुनाव लड़ूँगी।

विधानसभा चुनाव और किसी राज्य से नहीं लड़ा जा सकता क्योंकि वो लोकल चुनाव होते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश से मैं दोनों ही चुनाव नहीं लड़ूँगी।किसी अन्य और राज्य से मुझे मौक़ा दिया जाएगा तो मैं वहाँ से चुनाव लड़ूँगी। उमा भारती ने कहा-पार्टी जैसा मौक़ा देगी मैं उसी हिसाब से काम करूँगी।

आजतक चैनल ने बीजेपी नेता उमा भारती से पूछा, वह बैठकों में नजर नहीं आतीं, जन आशीर्वाद यात्रा में भी नहीं दिख रहीं… क्या उमा भारती को दरकिनार किया गया, या वो खुद दूरी बनाए हुए हैं?

इस पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 2019 में कहा था वो पिछला चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वो 27 साल की उम्र से अब तक 6 बार सांसद और दो बार विधायक रह चुकीं हैं। वो 2024 का चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा ‘मैं 2024 का चुनाव जरूर लड़ूंगी। इसलिए मैंने खुद को किनारे नहीं लगाया। न कोई मुझे किनारे लगा सकता है। उन्होंने कहा कि मैने अभी राजनीति नहीं छोड़ी है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *