West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “मैं पीएम की कुर्सी का सम्मान करती हूं लेकिन अफसोस है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी बड़े झूठे हैं”।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पश्चिम बंगाल के बिष्टुपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी केवल बड़ी बड़ी बातें और झूठे वादे करते हैं।
बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते एक सप्ताह के अंदर चौथी बार राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दो मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के बाहरी वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि हम सभी भारत की संतान हैं।
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि माताएं-बहनें टीएमसी को इस चुनाव में सजा देने के लिए बहुत बड़ी संख्या में बाहर निकल चुकी हैं। मैं जहां देख रहा हूं लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। मैदान छोटा पड़ गया है। दीदी आप तो सुनती भी नहीं हो। दीदी देख लो ये तस्वीर इस बात की गवाह है। बंगाल की महिलाओं ने तय कर दिया है कि टीएमसी का खेल ख़त्म होने वाला है और बंगाल का विकास शुरू होने वाला है
बता दें कि 27 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में जोरदार प्रचार किया जा रहा है। भाजपा बंगाल में ममता बनर्जी सरकार का विरोध कर रही है जबकि वह असम में सत्ता बनाए रखना चाहती है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 294 सदस्यीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होकर आठ चरणों में होंगे 29 अप्रैल को अंतिम दौर का मतदान होगा और मतों की गिनती 2 मई को की जाएगी ।