मैंने सीबीआई को ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं: केजरीवाल

मैंने सीबीआई को ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं: केजरीवाल

सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति और इसमें सीएम केजरीवाल की भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए थे। इन दावों का केजरीवाल ने खंडन किया है। सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मीडिया में कुछ चल रहा है, जो सही नहीं है। मैंने ऐसा बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं। मैने कहा था कि वो निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोष हूं। इनका मकसद ही मीडिया में हमें बदनाम करना है।

केजरीवाल ने कहा,
“CBI द्वारा मीडिया में झूठी कहानी फैलाई जा रही है कि मैंने शराब नीति घोटाले का दोष मनीष सिसोदिया पर डाला है। मैंने मनीष सिसोदिया या किसी अन्य व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए ऐसा कोई बयान नहीं दिया। मैंने कहा कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं। AAP निर्दोष है। मैं निर्दोष हूं। लेकिन CBI की योजना मीडिया में हमें बदनाम करने की है। कृपया रिकॉर्ड करें कि CBI ने मीडिया में झूठी खबर फैलाई है।”

केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में जांच के चलते सीबीआई अपनी रिमांड में लेने के लिए जोर लगा रही है। इस बाबत आखिरी फैसला राउज एवेन्यू कोर्ट को लेना है कि केजरीवाल को जमानत पर रिहा किया जाए या नहीं… इस वक्त कोर्ट में चल रही सुनवाई में जज ने केजरीवाल के बयान को पढ़कर कहा कि सीबीआई के वकीलों ने जैसा दावा किया वैसा कोई बयान अरविंद केजरीवाल ने दिया ही नहीं है। आज शाम साढ़े चार बजे कोर्ट इस बारे में फैसला सुनाएगी कि केजरीवाल को रिमांड पर दिया जाए या नहीं।

अरविंद केजरीवाल की आपत्ति के बाद जज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जैसा CBI के वकील दावा कर रहे हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि आबकारी पॉलिसी क्यों बनाई गई तो मैंने इनको (यानी सीबीआई) बताया कि 3 पॉइंट थे, पहला- रेवेन्यू बढ़ाना और दूसरा- लॉ एंड आर्डर संभालने के लिए दुकानों पर भीड़ कम करना- तीसरा- शराब की दुकानों का सही अनुपात में खुलना (यानी समान वितरण)। केजरीवाल ने कहा कि पॉलिसी में इन तीन चीजों के लिए ध्यान रखने के निर्देश मैंने मनीष सिसोदिया को दिए थे।

बता दें कि, केजरीवाल की शराब नीति घोटाला में रिमांड लेने की कोशिश कर रही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कई दलीलें रखी हैं। इसी दौरान सीबीआई ने ये दावा कर दिया था कि अरविंद केजरीवाल ने मामले में सारा दारोमदार मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है और इनका कहना है कि निजीकरण का आइडिया मनीष सिसोदिया का ही था।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *