मैंने सीबीआई को ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं: केजरीवाल

मैंने सीबीआई को ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं: केजरीवाल

सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति और इसमें सीएम केजरीवाल की भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए थे। इन दावों का केजरीवाल ने खंडन किया है। सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मीडिया में कुछ चल रहा है, जो सही नहीं है। मैंने ऐसा बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं। मैने कहा था कि वो निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोष हूं। इनका मकसद ही मीडिया में हमें बदनाम करना है।

केजरीवाल ने कहा,
“CBI द्वारा मीडिया में झूठी कहानी फैलाई जा रही है कि मैंने शराब नीति घोटाले का दोष मनीष सिसोदिया पर डाला है। मैंने मनीष सिसोदिया या किसी अन्य व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए ऐसा कोई बयान नहीं दिया। मैंने कहा कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं। AAP निर्दोष है। मैं निर्दोष हूं। लेकिन CBI की योजना मीडिया में हमें बदनाम करने की है। कृपया रिकॉर्ड करें कि CBI ने मीडिया में झूठी खबर फैलाई है।”

केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में जांच के चलते सीबीआई अपनी रिमांड में लेने के लिए जोर लगा रही है। इस बाबत आखिरी फैसला राउज एवेन्यू कोर्ट को लेना है कि केजरीवाल को जमानत पर रिहा किया जाए या नहीं… इस वक्त कोर्ट में चल रही सुनवाई में जज ने केजरीवाल के बयान को पढ़कर कहा कि सीबीआई के वकीलों ने जैसा दावा किया वैसा कोई बयान अरविंद केजरीवाल ने दिया ही नहीं है। आज शाम साढ़े चार बजे कोर्ट इस बारे में फैसला सुनाएगी कि केजरीवाल को रिमांड पर दिया जाए या नहीं।

अरविंद केजरीवाल की आपत्ति के बाद जज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जैसा CBI के वकील दावा कर रहे हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि आबकारी पॉलिसी क्यों बनाई गई तो मैंने इनको (यानी सीबीआई) बताया कि 3 पॉइंट थे, पहला- रेवेन्यू बढ़ाना और दूसरा- लॉ एंड आर्डर संभालने के लिए दुकानों पर भीड़ कम करना- तीसरा- शराब की दुकानों का सही अनुपात में खुलना (यानी समान वितरण)। केजरीवाल ने कहा कि पॉलिसी में इन तीन चीजों के लिए ध्यान रखने के निर्देश मैंने मनीष सिसोदिया को दिए थे।

बता दें कि, केजरीवाल की शराब नीति घोटाला में रिमांड लेने की कोशिश कर रही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कई दलीलें रखी हैं। इसी दौरान सीबीआई ने ये दावा कर दिया था कि अरविंद केजरीवाल ने मामले में सारा दारोमदार मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है और इनका कहना है कि निजीकरण का आइडिया मनीष सिसोदिया का ही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles