मुझे अफसोस है मणिपुर जल रहा है: अशोक गहलोत

मुझे अफसोस है मणिपुर जल रहा है: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे अफसोस है मणिपुर जल रहा है। 150- 200 लोग मारे गए, किसी को पता नहीं 500, 1000 भी मर गए होंगे। वहां का मुख्यमंत्री यह कह रहा है आप तो एक घटना की बात कह रहे हो, ऐसी 100 से अधिक घटना में राज्य के अंदर हो चुकी है।

प्रेस वार्ता में अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है, सिर्फ गाली गलौज करो और झूठे आरोप लगाना ही भाजपा की रणनीति है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में हमनें 200 लोगों को पकड़ा है। प्रदेश में जितनी बढ़ी कार्रवाई हुई है, उनकी किसी राज्य में नहीं हुई।

लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार भाजपा शासित प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश टॉप 5 में हैं। मैंने सभी थानों में स्वागत कक्ष बनवाए हैं। हर थाने में फरियादी की सुनवाई होती है। हत्या और महिला अपराधों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जबकि पॉक्सो के मामलों में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। ये आंकड़े मेरे नहीं है एनसीआरबी के हैं और दोनों ही प्रदेश भाजपा शासित हैं।

मुझे अफसोस है मणिपुर जल रहा है। 150- 200 लोग मारे गए, किसी को पता नहीं 500, 1000 भी मर गए होंगे। वहां का मुख्यमंत्री कह रहा है आप तो एक घटना की बात कह रहे हो, ऐसी 100 से अधिक घटना में राज्य के अंदर हो चुकी है और 1000 एफआईआर हो चुकी। अब तो 3000-4000 FIR हो चुकी है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने ब्रीफ किया और उन्होंने दुख प्रकट किया और कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मणिपुर के मुख्यमंत्री को मैं कहना चाहूंगा कि आप शांति बनाए रखें । यह प्रधानमंत्री की राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार रटा-रटाया आरोप हमारी सरकार पर लगाते हैं, कि यहां महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है। एनसीआरबी के आंकड़े हमारे पास भी हैं, उसको घुमा फिराकर झूठ भाजपा नेता बताते हैं। जो हमने नवाचार किए उसकी बात नहीं करते, नहीं सहेगा राजस्थान नाम रख दिया। इतना निकम्मापन क्यों दिखाया बीजेपी ने, साढ़े 4 साल में कोई इश्यू ही बना पाए।

गहलोत बोले-27 जुलाई की तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर आ रहे हैं। किसानों का सम्मेलन करने के लिए वो आ रहे हैं। मार्केटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। 20 हजार करोड़ रुपये देंगे। देशभर के 9 करोड़ किसान लोगों को प्रधानमंत्री डीबीटी करेंगे।

गहलोत बोले- राइट टू इनफार्मेशन की शुरूआत राजस्थान से हुई, राइट टू हेल्थ ही बना है। ये दूसरा कानून हमने बनाया, तीसरा कानून राइट टू इनकम भी राजस्थान बना रहा है। गहलोत ने कहा- पीएम को हमने पत्र लिखा है कि मनमोहन सिंह ने 4 कानून बनाये, 5वां कानून आप बनाओ-राइट टू सोशल सिक्योरिटी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का हम रोजगार दे रहे हैं। 15 पर्सेंट प्रतिवर्ष इसमें बढ़ेगा। मिनिमम रोजगार की गारंटी हमारी सरकार ने दी है। हमारी सरकार आएगी। भारत सरकार पर हम लगातार दबाव बनाएंगे। हमारी सरकार नहीं बनी अलग बात है। लेकिन, हम चाहते हैं सोशल सिक्योरिटी को लेकर लगातार हम लोग इस बात को उठाए, भारत वासियों और प्रदेशवासियों को इसकी जरूरत है।

गहलोत बोले- पीएम कहते हैं 140 करोड़ जनता को शर्मसार होना पड़ रहा है। 140 कोड जनता को नहीं होना पड़ रहा है, वह तो दुखी है आपके सरकार के कारनामों से। आप के मंत्री और उनके बारे में कहना चाहूंगा, गृह मंत्री ने एक बार मणिपुर में दौरा किया और प्रेसवार्ता की। चंद सेकेंड में अपनी बात खत्म कर दी। जबकि पीएमओ में मीटिंग बुलानी चाहिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles