मैं शिवभक्त, लेकिन शिव मंदिर में मेरे मोबाइल इसलिए रखवा दिए ताकि मंदिर में मेरी फोटो न दिखे: राहुल गांधी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को प्रतापगढ़ से होते हुए लालगंज पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी के साथ जीप पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा बैठी नजर आईं। यहां राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की राष्ट्रीय नीतियों की खामियां गिनाते हुए हमला बोला।
उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं जनता से सीधा संवाद करते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक रखने के लिए निडर संघर्ष जारी रखूंगा। उन्होंने ईडी व अन्य एजेंसियों को सरकार की कठपुतली बताया।
देश के 73 प्रतिशत पिछड़ों दलितों तथा आदिवासियों व गरीब सवर्णों के हक के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने श्री रामोत्सव में आदिवासी, दलित पिछड़ों की भागीदारी में उपेक्षा का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार में आम जनता का ध्यान भटकाकर उनकी जेब से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने एक शख्स को अपने पास बुलाकर कहा, मान लो लोगों ने मन बना लिया है कि इसकी जेब काटनी है, तो इससे कहेंगे कि उधर देखो पाकिस्तान, उधर देखो अमिताभ बच्चन, उधर देखो एश्वर्या राय और इसकी जेब काट ली जाएगी।जेब काटे वाले का नाम अडानी।
राहुल गांधी ने कहा कि 40000 किमी की यात्रा में मैंने हजारों किसानों, छोटे व्यापारियों से बात की। हजर जगह सिर्फ बेरोजगारी की बात सामने आई। युवाओं से बात हुई तो उन्होंने कहा हमने ये सोचा था पांच-छह लाख रुपये जो लगाए हैं, ये सोचकर कि रोजगार मिलेगा, नौकरी मिलेगी।
हमने डिग्री, रोजगार पाने के लिए हासिल की है। लेकिन यूनिवर्सिटी ने हमें जो कागज पकड़ाया, उससे हिंदुस्तान में नौकरी नहीं मिल रही है। हम पढ़ते हैं और पेपर के दिन प्रश्नपत्र लीक हो जाता है। हमने पढ़ाई की लेकिन परीक्षा के दिन कोई चोर प्रश्नपत्र चुराकर के 100 प्रतिशत मार्क्स ले लिए।
राहुल गांधी की यात्रा का आज 37वां दिन है। राहुल की यात्रा यूपी के प्रतापगढ़ से होते हुए अमेठी पहुंचेंगी। यहां मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शाम करीब 4 बजे अमेठी पहुंचेगी। इस दौरान राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान के यूपी में अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं काशी मंदिर गया, मैं शिव को मानता हूं। लेकिन पुलिसवालों ने सारे मोबाइल फोन रखवा लिए। एक भी फोन अंदर नहीं जाने दिया।
वो नहीं चाहते कि राहुल की एक भी फोटो शिव मंदिर की दिखे। नेटवर्क डाउन कर दिया गया ताकि कोई वीडियो वायरल न हो सके। राहुल ने कहा कि ये मेरा भाषण मीडिया में नहीं दिखेगा। देश मे बीजेपी और आरएसएस देश मे नफरत फैला रही है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रही है, जाति को जाति से लड़ा रही है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा