भाजपा को नशे की लत की तरह सत्ता की भूख, हिंदुत्व के लिए खतरा

भाजपा को नशे की लत की तरह सत्ता की भूख, हिंदुत्व के लिए खतरा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए उसे हिंदुत्व के लिए खतरा बताया है।

भाजपा को सत्ता की भूख नशे की लत की तरह हो गई है। इन विचारों को व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व को बाहरी लोगों से कोई खतरा नहीं है बल्कि हिंदुत्व को असली खतरा नव हिंदुओं और इस विचारधारा का इस्तेमाल करके सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वालों से है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ब्रिटिश नीति को अपना रही है। वह फूट डालो और राज करो की अंग्रेजों वाली नीति को अपनाएंगे। शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को ऐसे मंसूबों से बचना चाहिए और मराठी लोगों तथा हिंदुओं की एकता के लिए काम करना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना और महाराष्ट्र को निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि हमारी पार्टी ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है। भाजपा की सत्ता की भूख नशे की लत की तरह हो गई है। उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा गठबंधन शिवसेना -कांग्रेस और राकांपा सरकार को गिरा कर दिखाएं।

उनके अनुसार भाजपा ना तो महात्मा गांधी को समझ पाई है और ना ही सावरकर को समझ सकी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें अपनी हिंदुत्व की विचारधारा पर गर्व है लेकिन मुख्यमंत्री होने के नाते वह सभी नागरिकों के लिए समान भाव रखते हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान कि सभी भारतीयों के पूर्वज समान हैं, का उल्लेख करते हुए ठाकरे ने सवाल किया क्या विपक्षी दलों और किसानों के पूर्वज दूसरे ग्रह से आए हैं ? सत्ता के लिए संघर्ष सही नहीं है। सत्ता का नशा, नशे की लत की तरह है। नशे की लत में आप खुद और परिवार को बर्बाद करते हैं लेकिन सत्ता की भूख दूसरों के परिवारों को बर्बाद करती है।

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब हम आपके साथ थे तो अच्छे थे, ईडी का उपयोग ना करें, सामने से हमला करें। हमारी सरकार अस्थिर करने के तमाम प्रयासों के बावजूद अगले महीने कार्यकाल के 2 साल पूरे कर लेगी। मैं आपको उसे गिराने की चुनौती देता हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles