किसान नेता राकेश टिकैत ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के वक्त लाल किले पर फहराये गए धार्मिक झंडे के लिए अभी तक दीप सिद्धू पर कोई कार्रवाई न होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मीडिया द्वारा दीप सिद्धू के बारे में पूछे जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि “कोई वहां जाता है और झंडा फहराता है, कोई फायरिंग क्यों नहीं की गई? पुलिस कहां थी? वह वहां कैसे गया? पुलिस ने उसे जाने की अनुमति दी और उसे गिरफ्तार नहीं किया। अभी भी कुछ नहीं किया गया है। वह व्यक्ति कौन था जिसने पूरे समुदाय को परेशान किया।”
याद रहे कि किसान नेताओं समेत जहां किसानों ने एक तरफ सामाजिक कार्यकर्ता और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट ने पुलिस पर दीप सिद्धू पर अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने का भी आरोप लगाया।
याद रहे कि गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान हुआ। रैली के दौरान किसानों ने सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर मनमानी की और लालकिले की प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा भी फहराया।
दीप सिद्धू को बीजेपी सांसद सनी देओल का भी करीबी बताया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। किसान दीप सिद्धू को सरकार का करीब बताकर कह रहे हैं कि इस आंदोलन को सरकार के करीबियों ने भटकाया है। वहीं दीप सिद्धू ने इस मामले पर फेसबुक लाइव के माध्यम से सफाई देते हुए कहा, “कौन सी हिंसा की गई। हमने लाल किले में किसी प्रापर्टी को नुकसान नहीं पहुंचाया।” दिल्ली पुलिस के बारे में सिद्धू ने कहा कि, “पुलिस ने हमें कहा कि जो करना है, शांतिपूर्वक करो और यहां से जाओ।”