कश्मीरी युवक को होटल ने कमरा देने से किया इंकार,दिल्ली पुलिस ने दी सफाई

कश्मीरी युवक को होटल ने कमरा देने से किया इंकार,दिल्ली पुलिस ने दी सफाई

विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं। दिल्ली के एक होटल में एक युवक को बुकिंग होने के बाद भी कमरा देने से साफ इनकार कर दिया गया। कारण सिर्फ इतना था कि पीड़ित व्यक्ति का आधार कार्ड और अन्य आईडी प्रूफ जम्मू-कश्मीर के थे।

अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। होटल के रिसेप्शनिस्ट कहते सुने जा सकते हैं दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि जम्मू कश्मीर की आईडी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को होटल में कमरा नहीं दिया जाए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस को इस पूरे मामले पर सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।

दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि पुलिस की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। पीड़ित युवक को होटल की ओर से बुकिंग के बाद भी कमरा ना दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने सफाई जारी करते हुए कहा कि हमने दिल्ली के किसी भी होटल को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को एंट्री ना दें। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ इंटरनेट यूजर इस वीडियो के माध्यम से जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जो हमें दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए मजबूर कर सकता है ।

 

बता दें कि श्रीनगर के रहने वाले युवक सय्यद को दिल्ली में एक होटल रिसेप्शनिस्ट ने कमरा देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि पुलिस ने कहा है कि हम जम्मू कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं दे सकते। इस घटना की वीडियो खुद सय्यद ने रिकॉर्ड कर लिया।

जम्मू कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” का जमीनी प्रभाव है। इसके बाद उनका ट्वीट और इस घटना की वीडियो वायरल हो गई। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के होटल में आईडी और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद भी कश्मीरी व्यक्ति को कमरा देने से मना कर दिया गया। क्या कश्मीरी होना एक अपराध है ?

इस घटना के बाद होटल एग्रीगेटर ओयो रूम्स ने इस घटना का तुरंत जवाब देते हुए कहा कि हमने इस होटल को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे कमरे और हमारा दिल हमेशा सबके लिए खुला है। यह सब कुछ ऐसा है जिस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे। हम इसकी जांच करेंगे कि किस वजह से होटल में कमरा देने से इनकार किया। मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आपके आभारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles