गृह मंत्री देशमुख बनाते थे 100 करोड वसूली का दबाव

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह के सनसनीखेज पत्र ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पत्र में दावा किया गया है कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली का दवाब बनाते थे। परमवीर सिंह ने कहा कि अनिल देशमुख सचिन वाजे पर 100 करोड़ रुपये वसूली के लिये बार-बार दवाब बनाते थे।

याद रहे कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा। जिसमें यह जिक्र किया गया कि सचिन वाजे ने उससे कहा था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख 100 करोड़ रुपये वसूली के लिये कहते थे। परमवीर के पत्र के इस खुलासे से बीजेपी ने शिवसेना पर तीखा प्रहार किया है। राज्य के बीजेपी नेता राम कदम ने अनिल देशमुख को मंत्रीमंडल से हटाने की मांग की।

बता दें कि सचिन वाजे को NIA ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। सचिन वाजे की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। कभी सचिन वाजे ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की थी। वाजे को उद्धव ठाकरे का काफी करीबी माना जाता है। सचिन वाजे के बहाने विपक्षी दल बीजेपी को शिवसेना पर प्रहार करने का मौका मिल गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles