गृहमंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर फिर साधा निशाना

गृहमंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर फिर साधा निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। उन्होंने मालेगांव में एक कृषि फार्म का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर एनसीपी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर निशाना साधते हुए उनके 10 साल के मंत्री कार्यकाल का हिसाब मांगा। इस मौके पर उनके साथ मंच पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे।

अमित शाह ने एक बार फिर शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, “आप 10 साल तक केंद्र में कृषि मंत्री रहे, आपने सहकारी क्षेत्र के लिए क्या किया?” उन्होंने कहा, “पिछले कई वर्षों से लोग देश में सहकारिता मंत्रालय की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई इसे सुन नहीं रहा था। आखिरकार, 75 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कदम उठाया और अलग सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया।”

शाह ने कहा कि इस कदम से किसानों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “अगर आत्मनिर्भरता के लिए कोई सुंदर रूपक हो सकता है, तो वह सहकारिता है।” अमित शाह ने दावा किया कि “महाराष्ट्र में पिछले कई वर्षों से चीनी मिलों पर बकाया टैक्स बढ़ता जा रहा था और इस पर राज्य में विवाद था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इस विवाद को खत्म कर दिया।”

शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र की चीनी मिलों का 46 हजार करोड़ रुपये का बकाया टैक्स माफ कर दिया। उन्होंने शरद पवार को चुनौती देते हुए कहा, “मैं इस मंच से शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि जब आप 10 साल तक केंद्र में कृषि मंत्री थे और तब सहकारिता क्षेत्र कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आता था, तो आपने सहकारिता क्षेत्र, चीनी मिलों और किसानों के लिए क्या किया?” उन्होंने कहा, “पवार साहब! आपको इसका हिसाब महाराष्ट्र को देना ही होगा। सिर्फ मार्केटिंग से कोई नेता नहीं बनता, नेता बनने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles