हिंदू पक्ष की ज्ञानवापी के सील किए गए वजूखाने की सफाई की मांग

हिंदू पक्ष की ज्ञानवापी के सील किए गए वजूखाने की सफाई की मांग

वाराणसी स्थिति ज्ञानवापी के वजूखाना की स्वच्छता बनाए रखने के लिए हिंदू याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है। वकील विष्णु शंकर जैन के माध्यम से दायर आवेदन में कहा गया है कि पानी की टंकी में 12 से 25 दिसंबर 2023 के बीच मछलियां मर गईं, इस कारण टैंक से दुर्गंध आ रही है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई कि मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार (3 जनवरी) को हिंदू पक्ष को जल्द सुनवाई का भरोसा दिया है।

बता दें कि, वजूखाने में हिन्दू पक्ष द्वारा शिवलिंग जैसी रचना के दावे के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह जगह सील है। इस वजह से उसमें मौजूद मछलियों की जान चली गई। यही वजह है कि हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि वजूखाने के पूरे क्षेत्र की सफाई की जरूरत है, ताकि वहां स्वस्छता को बरकरार रखा जा सके।

इस संबंध में अदालत से कहा गया कि वह वजूखाने की सफाई के लिए वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दे। आवेदन में आगे यह भी कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर में मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद प्रबंधन समिति मछलियों की उस स्थिति के लिए जिम्मेदार है जिसके कारण वे मर गईं।

आवेदन में ‘वजूखाना’ को साफ करने का निर्देश देने की मांग करते हुए कहा गया है, यदि जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी के अनुरोध के अनुसार मछली को स्थानांतरित कर दिया गया होता तो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न न होती। ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए या नहीं, इस पर बुधवार को जिला जज की अदालत फैसला करेगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफों में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट की मांग हिंदू के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी की है। हिंदू पक्ष ने रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया था। मुस्लिम पक्ष ने पहले आपत्ति जताई थी, फिर ईमेल आईडी देकर रिपोर्ट मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles