हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से भरा नामांकन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा सीट के लिए झामुमो की उम्मीदवार हैं। सोमवार को उन्होंने नामांकन पर्चा दाख़िल किया। कल्पना (48) जब नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचीं तो राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और देवर बसंत सोरेन उनके साथ थे।
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और राज्य के तत्कालीन परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया था।
झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन के पक्ष में लहर देखी जा रही है। सभी वर्ग के लोग झामुमो प्रत्याशी के साथ खड़े हैं। यहां वह रिकॉर्ड मतों से विजय होंगी क्योंकि, सूबे की सरकार ने लोक कल्याण के लिए अनगिनत काम किए हैं। जनता इन बातों को समझ रही है और कल्पना के पक्ष में खड़ी है।
नामांकन से पहले रविवार को कल्पना सोरेन ने अपने ससुर और झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ-साथ सास रूपी सोरेन का आशार्वाद लेने के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित उनके निवास पर पहुंची। ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन का आशीर्वाद लेते हुए कुछ तस्वीरें भी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए कल्पना सोरेन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो। झारखंडवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो।
कल्पना सोरेन ने आगे लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की ओर से मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है.उपचुनाव के लिए झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया।
पूर्व सीएम की पत्नी ने लिखा झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमंत सोरेन की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखंड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा