ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इससे पहले ही सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने नए राज्य प्रमुख के रूप में वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया। आज राजभवन में चंपई सोरेन का शपथग्रहण हो सकता है।

इस बीच झारखंड में कुछ आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं, हेमंत सोरेन की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर हुई है, जिस पर आज सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन अब ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनके वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। दो फरवरी को मामले में सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने याचिका को मंजूर करते हुए कल यानी शुक्रवार (2 फरवरी) को इस पर सुनवाई लिए लिस्ट किया है। हेमंत सोरेन की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस बाबत सोरेन द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी को वापस ले लिया जाएगा।

दोनों वकीलों ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने ही आदेश दिया था कि ईडी को गिरफ्तारी से पहले लिखित रूप से गिरफ्तारी का आधार बताना होगा और कोर्ट को भी आश्वस्त करना होगा कि गिरफ्तारी करना जरूरी है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि, “इस कोर्ट ने पीएमएलए की धारा 19 के प्रावधानों के सामने रखा था…ऐसे में किसी भी व्यक्ति को इस तरह कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है…यह देश की राजनीति को प्रभावित करने वाला मुद्दा है….।” इस बीच हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है जो उन्होंने बुधवार को अपनी गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में सोरेन उस 8 एकड़ जमीन के कथित घोटाले में कोई भी हाथ होने से इनकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles