समाज में फैलती नफ़रत, प्रोफ़ेसर ने छात्र को कहा “आतंकी”
समाज में नफ़रत कितनी नफ़रत कितनी तेज़ी से फैल चुकी है और हमारा समाज कितना दूषित हो चुका है इसका अंदाज़ा रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने वीडियो से लगाया जा सकता है। समाज में फैलती इस नफ़रत से अब प्रोफ़ेसर तक भी अछूते नहीं रह गए हैं , ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक प्रोफ़ेसर साहब छात्र को आतंकी बोल रहे हैं। छात्र प्रोफेसर से बहस करता है और अपनी आपत्ति दर्ज कराता है।
यह घटना यह भी बता रही है कि हमारा समाज कितना दूषित होता जा रहा है, जहां कुछ बुद्धिजीवी तक समुदाय विशेष को इस नजरिए से देखते हैं। हालांकि वीडियो वॉयरल होने के बाद प्रोफ़ेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना बेंगलुरु के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) में हुई। वायरल वीडियो में, छात्र प्रोफेसर से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे है, जब प्रोफेसर ने क्लास के दौरान छात्र को ‘आतंकवादी‘ कहा।
घटना शुक्रवार 26 नवंबर की है। इसकी शुरुआत तब होती है जब प्रोफेसर किसी बात पर उस छात्र का नाम पूछते हैं। जब वो छात्र अपना मुस्लिम नाम बताता है तो प्रोफेसर साहब कहते हैं- ओह तो तुम कसाब जैसे हो। बाद में प्रोफेसर साहब अपना बचाव करने लगते हैं और माफी मांगते हैं। बाद में वीडियो में टीचर को छात्र से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद एमआईटी ने सोमवार शाम को प्रोफेसर को निलंबित कर दिया और आंतरिक जांच के आदेश दिए।
इंडिया टुडे से बात करते हुए, मणिपाल यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क निदेशक, एसपी कार ने कहा, हम इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं क्योंकि हम एक संस्थान हैं जो सर्व धर्म (सभी धर्मों के लिए समान सम्मान) और वसुधैव कुटुंबकम (एक दुनिया) में विश्वास करते हैं इस मुद्दे पर उचित और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। छात्र की काउंसलिंग की जा रही है और प्रोफेसर को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है।