क्या शरद पवार को केंद्रीय मंत्री का आफ़र दिया गया है ?

क्या शरद पवार को केंद्रीय मंत्री का आफ़र दिया गया है ?

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है। एनसीपी में टूट के बाद गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का दावा है कि शरद पवार और सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर मिला है। बीजेपी ने ये ऑफर अजित पवार के जरिए दिया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के ऑफर की चर्चाओं पर सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया सुले ने कहा मुझे पता नहीं कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं। मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और गौरव गोगोई के साथ लगातार संपर्क में हूं। हालांकि, मैं महाराष्ट्र में कांग्रेस के किसी भी नेता के साथ संपर्क में नहीं हूं।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि बीजेपी ने अजित पवार के जरिए शरद पवार को मंत्रिमंडल में शामिल होने के ऑफर की पेशकश की है। इन्हीं अटकलों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी एक बयान दिया है।

संजय राउत ने अजित पवार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वो शरद पवार को ऑफर दें। उन्होंने कहा कि अजित पवार को पवार साहब ने बनाया है। पवार साहब को अजित पवार ने नहीं बनाया। पवार साहब का कद और ओहदा बहुत बड़ा है।

बता दें कि अजित पवार एनसीपी से बग़ावत करके शिंदे कैबिनेट में शामिल होकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। उप मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद वह चार बार शरद पवार से मुलाक़ात कर चुके हैं, जिसके कारण एमवीए गठबंधन में अविश्वास का माहौल पैदा हो गया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और शिवसेना ने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles