किसानों को लेकर पुलिस को “सर फोड़ देने” का निर्देश देते हरियाणा के अधिकारी कैमरे में कैद

किसानों को लेकर पुलिस को “सर फोड़ देने” का निर्देश देते हरियाणा के अधिकारी कैमरे में कैद

हरियाणा के करनाल में भाजपा की बैठक से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में जिले के एक शीर्ष अधिकारी पुलिसकर्मियों को कहते हुए सुनाए दे रहे हैं कि जो किसान भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे उनके “सिर में चोट” लगे.

बता दें कि भाजपा की एक बैठक के विरोध में हरियाणा के करनाल की ओर जा रहे किसानों के एक समूह पर राज्य पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था जिसमे कम से कम 10 किसान बुरी तरह घायल हो गए हैं

ग़ौर तलब है कि वीडियो में, करनाल के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों के एक समूह से कह रहे हैं और उनको आर्डर दे रहे थे कि कोई भी विरोध करने वाला किसान क्षेत्र में एक निश्चित बैरिकेड से आगे न जाए.

“यह बहुत सरल और स्पष्ट है, वह कोई भी हो, चाहे वह कहीं से भी हो, किसी को भी वहां पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हम किसी भी कीमत पर इस रेखा को नहीं टूटने देंगे. बस अपनी लाठी उठाओ और उन्हें जोर से मारो … यह बहुत स्पष्ट है, किसी भी निर्देश की कोई आवश्यकता नहीं है, बस उन्हें जोर से पीटें. अगर मैं यहां एक भी प्रदर्शनकारी को देखता हूं, तो मैं उनके सिर फोड़ते देखना चाहता हूं.

“कोई शक?” आख़िर में एसडीएम ने पुलिसकर्मियों से पूछा.

जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने कहा: “नहीं सर,”

बता दें कि करनाल में किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई की खबर सुनते ही अन्य जिलों के किसान भी बड़ी संख्या में निकल आए और एकजुट होकर राजमार्ग जाम कर दिया. इससे दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिह सुरजेवाला ने किसानों पर हुई बर्बर कार्यवाई की निंदा करते हुए ट्वीट किया, “खट्टर साहब, आज आपने हरियाणवी की आत्मा पर लाठियां बरसाई हैं… आने वाली पीढ़ियां किसानों के खून को याद करेंगी जो सड़कों पर बहाया गया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles