अज़ान के विरुद्ध शुरू किया हनुमान चालीसा, मनसे नेता गिरफ्तार

अज़ान के विरुद्ध शुरू किया हनुमान चालीसा, मनसे नेता गिरफ्तार

महाराष्ट्र में अज़ान पर विवाद पैदा कर हनुमान चालीसा शुरू करने को लेकर आज महाराष्ट्र में एक बार फिर उस समय तनाव उतपन्न हो गया जब हउमै चालीसा बनाम अजान का मुद्दा गरमाते हुए मनसे नेताओं ने अज़ान के विरुद्ध हनुमान चालीसा शुरू कर दिया। मनसे के नेताओं ने कई जगह पर सुबह की अजान के समय लाउडस्पीकर लगाकर मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से मस्जिदों के समाने अज़ान होते समय ही लाउडस्पीकर पर जयश्रीराम के नारे भी लगाए गए। मुंबई से सटे चारकोप में मनसे के कार्यकर्ताओं ने अजान के समय हनुमान चालीसा का पाठ कर इसका वीडियो जारी किया।

उधर नवी मुंबई की संपदा पुलिस ने लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नगर प्रमुख योगेश शेटे को हिरासत में लिया है। लाउडस्पीकर विवाद के बीच मनसे द्वारा मंदिर में “महा आरती” की घोषणा को लेकर पुणे के कस्बा पेठ इलाके में पुनेश्वर हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि राज ठाकरे ने इस से पहले राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था किउ 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा लिए जाएँ। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राजठाकरे ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर लोगों से कहा है कि आज यानी बुधवार 4 मई को उन सभी स्थनों पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा जहां पर लाउडस्पीकर से अजान की जाती है। उन्होंने कहा है कि लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है धार्मिक नहीं। हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते, किसी प्रकार का दंगा नहीं चाहते लेकिन अगर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम अपने इरादों पर अडिग रहेंगे।

मनसे प्रमुख के इस पत्र के बाद से महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट पर है। पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुंबई समेत पूरे राज्य में मनसे नेताओं को नोटिस जारी किया गया है कि अगर किसी तरह की गड़बड़ हुई या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो इसकी वसूली सीधे तौर पर उन्हीं से की जाएगी साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीँ शिवसेना के फायर ब्रांड नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है। राज्य में कोई भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं चल रहा है। बाल ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया है। शिवसेना का हिंदुत्व स्कूल असली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles